बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत को पाँचवा गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। पुरुष टेबल टेनिस टीम ने मंगलवार (2 अगस्त 2022) को खेले गए फाइनल मुकाबले में सिंगापुर को 3-1 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। दूसरा गोल्ड मेडल भारत की बेटियों ने लॉन बॉल (Lawn Bowls) में साउथ अफ्रीका को हराकर जीता है। वहीं, भारत के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर (Vikas Thakur) ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने हरमीत देसाई और जी साथियान ने डबल्स मैच में जीत दर्ज कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। हालाँकि, सिंगापुर की च्यू झे यू क्लेरेंस ने अगला गेम जीतकर सिंगापुर को 1-1 से बराबरी पर ला दिया, लेकिन जी. साथियान और हरमीत देसाई ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर भारत के लिए गोल्ड पक्का कर दिया।
यह पहली बार भारत ने एक अनजाने खेल लॉन बॉल (Lawn Bowls) में साउथ अफ्रीका को 15-10 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। अभी तक इस खेल में भारत ने कोई पदक नहीं जीता था। लॉन बॉल्स ज्यादातर भारतीय लोगों के लिए बिल्कुल अनजाना सा खेल है। लेकिन इस अनजाने खेल में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है।
HISTORY CREATED 🥳
— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
1st Ever 🏅 in Lawn Bowls at #CommonwealthGames
Women’s Fours team win 🇮🇳 it’s 1st CWG medal, the prestigious 🥇 in #LawnBowls by defeating South Africa, 17-10
Congratulations ladies for taking the sport to a new level🔝
Let’s #Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/uRa9MVxfRs
भारत के विकास ठाकुर ने पुरुषों के 96 किग्रा वेटलिफ्टिंग में दूसरे स्थान पर रहे। विकास ने स्नैच राउंड में 155 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 191 किग्रा भार उठाया। इस तरह उन्होंने रजत जीतने के लिए कुल 346 किग्रा भार उठाया। विकास से आगे समोआ के डॉन ओपेलोग रहे। ओपेलोग ने स्नैच राउंड में 171 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 210 किग्रा भार उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 381 किग्रा भार उठाया। इस भार के साथ ओपेलोग गोल्ड मेडल जीता।
A fantastic performance by Vikas Thakur as he wins his 3rd Consecutive medal 🥈🥉🥈 at the #CommonwealthGames clinching a silver🥈 in Men’s 96kg Final with a total lift of 346Kg 🏋♂️ !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 2, 2022
Snatch- 155kg
Clean & Jerk- 191kg pic.twitter.com/AxLVVIqZbU
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अब तक 12 मेडल मिले हैं, जिसमें पाँच गोल्ड, चार सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।