कोरोना वायरस को एक मजाक समझकर उसे हल्के में लेने वाले और उस पर उल-जुलूल बयान जारी करने वाले धीरे-धीरे इसकी गंभीरता से वाकिफ हो रहे हैं। मगर, अभी भी कुछ सनकी लोग ऐसे हैं जो सब कुछ जानते समझते हुए इसे सिर्फ़ एक ट्रेंड मान रहे हैं और चैलेंज की तरह ले रहे हैं। नतीजतन वे खुद अपनी गलतियों के कारण इसका शिकार हो रहे हैं।
A kid who licked toilets as part of the #CoronaVirusChallenge says he’s now in the hospital with coronavirus. @gayshawnmendes was also just suspended from twitter pic.twitter.com/lfG2NBlTrs
— Pardes Seleh (@PardesSeleh) March 23, 2020
ताजा उदहारण देखिए। शुक्रवार को एक टिकटॉक यूजर ने अपनी एक विडियो डाली। विडियो में वो टॉयलेट सीट को चाटते नजर आया। इस दौरान लोगों ने उसकी बहुत आलोचना की। मगर उस पर कोई फर्क़ नहीं पड़ा। उसने इस विडियो को कोरोना वायरस चैलेंज बताया। लेकिन, इस हरकत के कुछ दिन बाद में मालूम पड़ा कि वो खुद कोरोना से संक्रमित हो गया है और इसकी जानकारी भी उसने विडियो डालकर सबको दी है।
अब हालाँकि, लार्ज नाम का ये 21 वर्षीय लड़का वाकई अपनी इसी हरकत के कारण वायरस से संक्रमित हुआ है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन लोग इस समय सोशल मीडिया पर उसका विडियो शेयर कर खूब आलोचना कर रहे हैं। उसे गैर जिम्मेदार बता रहे हैं। कुछ लोग तो ये सब देखकर उसका मजाक भी उड़ा रहे हैं। ट्विटर ने तो इसका अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है कि कोरोना चैलेंज का नाम पर लापरवाही और बेहूदगी दिखाने वाले शख्स से पहले एवा नाम की टिकटॉक यूजर भी ऐसी हरकत करने के लिए खबरों में आई थीं। एवा ने 15 मार्च को विडियो बनाकर टिकटॉक पर अपलोड की थी और कैप्शन में लिखा था, प्लीज इसे रीट्विट करें, ताकि लोग जान सकें कि विमान में सफाई कैसे की जा सकती है। यहाँ हालाँकि कैप्शन में ऐसा कुछ नहीं था, लेकिन विडियो यदि देखें तो एवा इसमें कोरोना वायरस के नाम पर टॉयलेट की सीट को जीभ से चाटते देखी जा सकती हैं और ऐसी घटिया हरकत करने के बाद वो अपने हाथ से विक्टरी का साइन भी बनाती दिखती हैं।
Please RT this so people can know how to properly be sanitary on the airplane 🥰😅 pic.twitter.com/x7GX9b4Lxc
— Ava Louise (ig @avalouiise) (@realavalouiise) March 14, 2020
इस विडियो को भी कुछ समय पहले खूब शेयर किया गया था और एवा की विडियो को देखने के बाद अधिकांश लोगों ने उस पर पॉजिटिव रिएक्ट नहीं किया है, जो कि एक संतोषजनक बात थी। लेकिन उस समय ये सवाल जरूर उठा था कि जरूरी नहीं प्रतिक्रिया देने वाला हर व्यक्ति समझदार ही हो, क्योंकि उन लोगों का क्या भरोसा जो हर डिजिटल चुनौती को पूरा करने के लिए आमादा हो जाते हैं और इसी जुगत में लग जाते हैं कि किसी तरह वह भी ऐसे स्टंट करके टिकटॉक स्टॉर बनें और उनकी विडियो भी वायरल हो जाए।