भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ‘ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2022’ के पहले ही मैच में पाकिस्तान को बड़े अंतर से मात दे दी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रनों का स्कोर खड़ा किया। जहाँ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना ने 75 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, वहीं 7वे नबंर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं स्नेह राणा ने 48 गेंदों पर नाबाद 53 रन मारे। उनके साथ पूजा वस्त्रकार ने 59 गेंदों पर 67 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली।
एक समय ऐसा आ गया था, जब 33.1 ओवर में मात्र 114 रनों पर 6 विकेट गिर गए थे। लेकिन, अपना रिकॉर्ड छठा विश्व कप खेल रहीं कप्तान मिताली राज के 9 रन पर सस्ते में आउट होने के बाद पूजा और स्नेह ने मिल कर 7वें विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ ने नशरा संधू ने जहाँ 36 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं निदा दार ने 45 रन देकर 2 विकेट झटके। दोनों ने 10-10 ओवर फेंके।
वहीं पाकिस्तान की तरफ से उतरीं किसी भी महिला बल्लेबाज ने अर्धशतक तक नहीं जड़ा। पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली। राजेश्वरी गायकवाड़ ने गेंदबाजी करते हुए भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 ओवर में मात्र 31 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं स्टंप्स के पीछे से विकेटकीपर ऋचा घोष ने एक के बाद एक पाँच कैच पकड़े। उनके प्रदर्शन की सराहना हो रही है।
Richa Ghosh behind the stumps today 💥💯#PAKvIND | #CWC22 pic.twitter.com/rz0px77ONG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 6, 2022
पाकिस्तान की पारी ओवर में रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी में अच्छी पारी खेलने के बाद स्नेह राणा ने गेंदबाजी में भी सही प्रदर्शन किया और 9 ओवरों में 27 रन देकर विकेट लिए। 39 वर्षीय वरिष्ठ गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी 10 ओवर में 26 रन खर्च करते हुए 2 बड़े विकेट झटके। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम 43 ओवरों में 137 रनों पर सिमट गई। भारत की मेघना सिंह ने अंतिम विकेट झटका। इस तरह भारत ने इस विश्व कप में अपना पहला मैच जीत लिया।