Thursday, September 19, 2024
Homeविविध विषयअन्यभारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से धोया, स्मृति मंदाना की तूफानी पारी: कॉमनवेल्थ...

भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से धोया, स्मृति मंदाना की तूफानी पारी: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए एक और खुशखबरी

पाकिस्तान को 99 पर ऑलआउट करने में सबसे ज्यादा योगदान रहा गेंदबाजों स्नेह राणा और राधा यादव का। दोनों ने क्रमशः 4 ओवर में 15 रन देकर और 3 ओवर में 18 रन देकर दो-दो विकेट झटके।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा कर धमाकेदार शुरुआत की है इस दौरान सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना ने तूफानी पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो खासा गलत साबित हुआ। मैच को खराब मौसम की वजह से 18 ओवरों का कर दिया गया है। पाकिस्तान की टीम मात्र 99 पर ऑलआउट हो गई।

इसमें सबसे ज्यादा योगदान रहा गेंदबाजों स्नेह राणा और राधा यादव का। दोनों ने क्रमशः 4 ओवर में 15 रन देकर और 3 ओवर में 18 रन देकर दो-दो विकेट झटके। रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिए। वहीं मेघना सिंह महँगी रहीं और उन्हें मात्र 2 ओवरों में 21 रन पड़े। लेकिन, वो भी एक विकेट झटकने में कामयाब रहीं। शैफाली वर्मा ने 2 ओवर में मात्र 8 रन देकर एक विकेट लिया। पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मुबीना अली ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों पर 32 रन बनाए।

पारी का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन 5.5 ओवर में 61 रन के स्कोर पर शैफाली वर्मा 16 रन बना कर चलती बनीं। लेकिन, इस दौरान स्मृति मंदाना का बल्ला आग उगलता रहा और पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बन कर टूटा। उनका साथ दिया 3 नंबर पर उतरीं सब्भिनेही मेघना ने, लेकिन वो भी 16 गेंदों पर 14 रन बना कर चलती बनीं।। भारत ने मात्र 11.4 ओवर में ही इस मैच को जीत लिया।

पाकिस्तान के दोनों विकेट तुबा हसन और ओमैना सोहैल ने झटके। अनाम अमीम खासी महँगी रहीं और उन्हें मात्र 2 ओवर में ही 26 रन पड़े। बता दें कि इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले इस टूर्नामेंट में 1998 में मलेशिया के कुलालम्पुर में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में लिस्ट ए टूर्नामेंट के बाद पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया है। अप्रैल 2021 में ICC ने बताया था कि सभी मैच टी-20 के होंगे। 8 टीमों ने इसके लिए क्वालीफाई किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जगन सरकार में हुई तिरुपति मंदिर के प्रसाद से छेड़छाड़, लड्डू में मिलाई जाती थी जानवर की चर्बी: CM चंद्रबाबू नायडू के दावे के...

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मंदिर के प्रसाद में घटिया घी का इस्तेमाल होता था जिसमें जानवर की चर्बी होती थी। उनकी सरकार आने के बाद मामले में संज्ञान लिया गया। अब ठेका नंदिनी ब्रांड को दिया गया है।

पेजर वालों को दफनाने गए, दूसरे ब्लास्ट में उड़ गए… लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धड़ाधड़ विस्फोट, इजरायल के हमले में फिर कई हिज़्बुल्लाह...

विस्फोट छोटे पैमाने पर थे, लेकिन पिछले दिन हुए हमलों से मेल खाते हैं। लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी NNA ने दावा किया कि बेका क्षेत्र में 3 की मौत हुई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -