पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से टी 20 विश्वकप 2021 में हार के बाद भारतीय प्रशंसक निराश हैं। भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुँचने की राह मुश्किल हो गई है। इस हार के बाद टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉयो बबल थकान और परिवार से खिलाड़ियों की दूरी का जिक्र किया है। साथ ही कहा है कि खिलाड़ियों को ब्रेक की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की वजह से टीम को बॉयो बबल में रहना पड़ता है। ऐसा संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन किया जाता है।
बुमराह ने घर से काफी दिन दूर रहना भी खराब प्रदर्शन की एक वजह बताया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी 6 माह से परिवार से दूर हैं। टी 20 विश्वकप से पहले खिलाडियों ने आईपीएल में भाग लिया था। ऐसे में खिलाड़ियों को अब ब्रेक चाहिए। बुमराह ने यह बात रविवार (31 अक्टूबर 2021) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
India’s batting fell short ✅
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 31, 2021
Bio-bubble fatigue ✅
Watch #JaspritBumrah reflect on #TeamIndia‘s disappointing defeat vs #NewZealand #INDvNZ #T20WorldCup
Watch the full Press Conference here: https://t.co/fBFBuZeNUV
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह ने कहा कि यदि आप लंबे समय तक परिवार से दूर रहते हो तो ये आपके प्रदर्शन पर बुरा असर डालता है। हर चीज आपके कंट्रोल में नहीं होती है। हालाँकि बीसीसीआई ने इस बात का काफी प्रयास किया कि खिलाड़ी सहज रहें। वर्तमान समय की बात करते हुए बुमराह ने महामारी काल को मुश्किल बताया। साथ ही ये भी कहा कि खिलाडी नए माहौल में ढलने की कोशिश कर रहे हैं।
तेज गेंदबाज़ बुमराह ने मैच की शेड्यूलिंग पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि कब, किस से और कहाँ खेलना है ये सब हमारे नियंत्रण में नहीं होता। ऐसे में कभी-कभी एक ब्रेक की भी जरूरत पड़ती है। न्यूजीलैंड से हार पर उन्होंने कहा कि टॉस हारने के बाद दूसरी पारी में विकेट बदल गई थी। हमारी आक्रामकता का दूसरी टीम ने फायदा उठाया और धीमी गेंदे फेंकी। बुमराह ने मैच के दौरान बाउंड्री बड़ी होने की भी बात कही।
गौरतलब है कि टी 20 विश्वकप 2021 में भारत को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। रविवार (31 अक्टूबर 2021) को न्यूजीलैंड ने भारत के दिए कुल 111 रन के लक्ष्य को मात्र 2 विकेट खो कर हासिल कर लिया था। अब भारत को सेमीफाइनल में पहुँचने की संभावना को बचाए रखने के लिए अपने अंतिम तीनों मैच जीतने होंगे।