जम्मू-कश्मीर में लेक एंड वाटरवेज डेवलपमेंट अथॉरिटी (LAWDA: Lakes and Waterways Development Authority) नाम का एक संगठन था। अब इसका नाम बदल दिया गया है। LAWDA की जगह नया नाम रखा गया है – लेक कंजरवेशन एंड मैनेजमेंट अथॉरिटी (LCMA: Lake Conservation and Management Authority)
#J&K govt renames #LAWDA as #LCMA | https://t.co/1laGpzc5k3
— Greater Kashmir (@GreaterKashmir) November 3, 2021
जम्मू-कश्मीर सरकार ने LAWDA का नाम बदल कर नया नाम LCMA रखने की इस प्रक्रिया को बुधवार (3 नवंबर 2021) को अंजाम दिया। यह प्रक्रिया जम्मू कश्मीर विकास अधिनियम, 1970 (1970 का अधिनियम XIX) की धारा 3 की उप-धारा (1) के तहत की गई।
आपको बता दें कि कॉन्ग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने LAWDA का नाम बदलने अथवा उसमें संशोधन करने की माँग की थी। सिंघवी ने अपनी माँग के संबंध में ट्वीट कर बताया था कि इसका संक्षिप्त नाम ‘कुछ और ही’ लगता है।
अभिषेक मनु सिंघवी के ट्वीट के बाद LAWDA शब्द वायरल हुआ था जबकि संगठन का पूरा नाम वास्तव में ‘जम्मू और कश्मीर झील और जलमार्ग विकास प्राधिकरण’ है। इसलिए, प्राधिकरण का संक्षिप्त रूप JKLAWDA होना चाहिए। दिलचस्प यह है कि संगठन की वेबसाइट LAWDA शब्द का उपयोग नहीं करती है। हालाँकि, संगठन का फेसबुक पेज पर इसे LAWDA लिखा गया है।