Friday, September 13, 2024
Homeविविध विषयअन्यमुनव्वर फारूकी की अम्मी की होती थी पिटाई, तेजाब पीकर दे दी थी जान:...

मुनव्वर फारूकी की अम्मी की होती थी पिटाई, तेजाब पीकर दे दी थी जान: हिंदूफोबिक ‘कॉमेडियन’ ने LockUpp में किया खुलासा

शो में इससे पहले मुनव्वर फारूकी ने अपनी शादी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि ये बात सच है कि उनका निकाह हुआ था और उनका एक बच्चा भी है। पर वो ये बात बताना नहीं चाहते थे क्योंकि वो मामला कोर्ट में है।

हिंदूफोबिक कॉमेडी करने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हाल में लॉकअप शो में सबकी आखें नम कर दीं। उन्होंने अपनी माँ की मृत्यु पर खुलासा किया। उन्होंने शो में बताया कि उनकी माँ कैसे हालातों के कारण जीवन में दुखी थीं और एक दिन उन्होंने हर चीज से छुटकारा पाने के लिए तेजाब पी लिया।

शो में फारूकी ने बताया, “जनवरी 2007 में दादी ने एक सुबह मुझे उठाकर बताया कि तेरी माँ को कुछ हो गया है। जब अस्पताल गया तो वो चिल्ला रही थीं। उन्हें इमरजेंसी से बाहर लाया गया तो मैंने उनका हाथ पकड़ लिया।” फारूकी बताते हैं कि उनके घर के सब लोग वहीं थे पर कोई कुछ नहीं बता रहा था कि उनकी माँ को क्या हुआ। थोड़ी देर बाद दादी ने कोने में ले जाकर बताया- ‘तेरी माँ ने जहर पी लिया है। अगर किसी को बताया तो हमें परेशानी हो जाएगी।’ फारूकी कहते हैं कि उन्होंने फौरन ये बात अपनी मौसी की बेटी को बताई जो नर्स थी। इसके बाद माँ का इलाज शुरू हुआ।

मुनव्वर ने रोते हुए बताया, “शुक्रवार की दोपहर थी वो। एक समय आया जब डॉक्टरों ने कहा अब हाथ छोड़ दो। मुझे पता चल गया मेरी माँ नहीं रहीं। मैं आज भी उन्हें नहीं छोड़ पा रहा हूँ। मैं सोचता हूँ शायद कुछ अलग होता अगर मैं उस रात माँ के साथ सोता, अस्पताल जल्दी पहुँचता। डॉक्टरों ने ये भी बताया था कि माँ ने 8 दिन से कुछ नहीं खाया था।” फारूकी ने बताया कि उनकी माँ अपनी शादी में कभी खुश नहीं थीं। उन्हें पीटा जाता था, लड़ाई होती थी। वह बहुत मेहनत करके घर चलाती थीं। लेकिन उन्हें अब्बा-दादी नहीं समझते थे। उनके ऊपर 3500 रुपए का कर्जा भी था। फारूकी कहते हैं कि यही सब कारण हैं कि उन्होंने कभी अपने रिश्ते में गाली-गलौच नहीं की और न ही कभी हाथ उठाया।

बता दें कि इस शो में इससे पहले मुनव्वर फारूकी ने अपनी शादी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि ये बात सच है कि उनका निकाह हुआ था और उनका एक बच्चा भी है। मगर इन बातों को वो पर्दे पर नहीं लाना चाहते इसलिए उन्होंने इस बारे में कभी बात नहीं की।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’, मोदी सरकार ने बदला नाम: चोल साम्राज्य का इस जगह से रहा है गहरा नाता

केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' कर दिया है।

हरियाणा के सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया हिजाब, भड़के ग्रामीणों ने किया विरोध: प्रिंसिपल ने माँगी माफी, बोलीं- ईद का था कार्यक्रम

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहनाया गया। इस पर बवाल हुआ तो प्रिंसिपल ने माफी माँग ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -