Wednesday, March 5, 2025
Homeविविध विषयअन्यटोक्यो ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा ने पहली बार फेंका भाला: अपना ओलंपिक रिकॉर्ड...

टोक्यो ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा ने पहली बार फेंका भाला: अपना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा-नेशनल रिकॉर्ड बनाया, फिर भी नहीं जीत पाए गोल्ड

नीरज चोपड़ा ने पावो नुरमी गेम्स में 89.30 मीटर का अपना सबसे बेहतरीन थ्रो फेंका और देश को रजत पदक दिलाया। ये थ्रो इतना शानदार था कि इसे पूरे सीजन के सबसे बेहतरीन 5 थ्रो में से एक कहा जा रहा है।

टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक कर भारत में स्वर्ण पदक लाने वाले नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में अपना ही बनाया रिकॉर्ड तोड़ डाला। उन्होंने पावो नुरमी गेम्स में 89.30 मीटर का अपना सबसे बेहतरीन थ्रो फेंका और देश को रजत पदक दिलाया। ये थ्रो इतना शानदार था कि इसे पूरे सीजन के सबसे बेहतरीन 5 थ्रो में से एक कहा जा रहा है।

याद दिला दें कि नीरज ने टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान 87.58 मीटर का थ्रो फेंक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद उन्होंने अपना टारगेट 90 मीटर थ्रो फेंकने का रखा। फिनलैंड में चल रहा पावो नुरमी गेम्स, टोक्यो ओलंपिक्स के बाद उनका पहला टूर्नामेंट है इसलिए यहाँ दूसरे प्रयास में 89.30 मीटर का थ्रो देख कह सकते हैं कि नीरज अपने लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक्स के 10 माह बाद दोबारा से मैदान में उतरे नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 86.92 मीटर का थ्रो किया था। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने अपने ओलंपिक वाले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 89.30 मीटर दूर भाला फेंका और अपनी आखिरी कोशिश में 85.85 मीटर के थ्रो के साथ समापन किया। इस टूर्नामेंट में वह स्वर्ण पदक जीतते-जीतते रह गए और उन्हें दूसरा स्थान मिला। प्रथम पर फिनलैंड के ओलिवियर हेलांडेर हैं। हेलांडेर ने 89.93 मीटर थ्रो फेंक अपने देश को स्वर्ण पदक दिलाया।

अब आगे चोपड़ा अगले शनिवार को फिनलैंड में होने वाले कोर्टेन खेलों में हिस्सा लेंगे। वह 30 जून से स्टाकहोम लेग ऑफ द डायमंड लीग में भाग लेंगे। अपने इस टूर्नामेंट्स से पहले नीरज ने यूएसए और तुर्की में ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने सोचा हुआ था कि वो 90 मीटर से आगे फेंकने के विचार से खुद को दबाव में नहीं डालेंगे और अमेरिकी के यूजीन में 15-24 जुलाई को होने वाली विश्व चैंपियनशिप के दौरान धीरे-धीरे अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे।

नीरज चोपड़ा की थ्रो देख भारतीय हुए रोमांचित

फिलहाल, फिनलैंड में नीरज चोपड़ा की दूसरी थ्रो की वीडियो देख हर कोई रोमांचित है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने वीडियो शेयर करके नीरज चोपड़ा की तारीफ की है। वहीं हर भारतीय भी नीरज की इस नई उपलब्धि से खुश है। नए रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर भर-भर कर शुभकामनाएँ दी जा रही हैं। उनकी टोक्यो ओलंपिक 2020 में फेंकी गई जैवलीन थ्रो को याद करते हुए लोग नीरज की तारीफ कर रहे हैं। उनसे पहले एथलीट ट्रैक एंड फील्स प्रतियोगिताओं में यह उपलब्धि कोई हासिल नहीं कर पाया था। लेकिन नीरज के स्वर्ण जीतने के बाद हर भारतीय में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद एक इंटरव्यू में नीरज ने कहा भी था कि अब उनका लक्ष्य 90 मीटर तक भाला फेंकने का होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पूरे परिवार के इस्लाम छोड़ने पर ₹20 हजार, गैर मुस्लिम लड़के से शादी पर ₹15 हजार… स्कूल-चर्चों की फंडिंग से ‘मिशन मोड’ में चल...

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि मिशनरियाँ हवाला के जरिए मोटी रकम भेज रही हैं। चर्चों और बड़े स्कूलों से भी पैसा आ रहा है, जिससे ये गैंग ग्रामीण इलाकों में जाल बिछा रहे हैं।

‘मेरा समय खराब है, लेकिन मैं खुद समय हूँ’: कनाडा में बकैती करने पर सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना की ली क्लास, कहा- ओवरस्मार्ट...

जस्टिस सूर्यकांत ने चेतावनी देते हुए कहा, "ये लोग नहीं जानते कि सुप्रीम कोर्ट का क्षेत्राधिकार कहाँ तक है... सुधर जाओ वरना हम जानते हैं कि आपसे कैसे निपटना है।"
- विज्ञापन -