कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आज (जनवरी 09, 2021) पीएम मोदी ने डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज नई पीढ़ी भले ही जड़ों से दूर हो गई हो, लेकिन उनका जुड़ाव भारत से बरकरार है।
In the past years, Non-Resident Indians have strengthened their identity in other countries: PM Narendra Modi https://t.co/D3SjMSAm33
— ANI (@ANI) January 9, 2021
पीएम मोदी ने कहा, “आज दुनिया के कोने-कोने से हमें भले इंटरनेट से जोड़ा गया है। लेकिन हम सबका मन हमेशा से माँ भारतीय से जुड़ा है, एक दूसरे के प्रति अपनत्व से जुड़ा है।”
The ongoing campaign in India to empower the poor of the country is being discussed around the world. We have shown that in the sector of renewable energy, a developing country too can take lead: PM Narendra Modi https://t.co/bMw3lnwDll
— ANI (@ANI) January 9, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भारत आतंकवाद के सामने खड़ा हुआ, तो दुनिया को भी इस चुनौती से लड़ने का नया साहस मिला। आज भारत भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहा है। लाखों और करोड़ों की धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में जमा की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के गरीबों को सशक्त बनाने के लिए भारत में चल रहे अभियान की दुनिया भर में चर्चा हो रही है। हमने दिखाया है कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में, एक विकासशील देश भी नेतृत्व कर सकता है।
दुनियाभर से हजारों साथियों ने भारत को जानिए क्विज कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया है।
— BJP (@BJP4India) January 9, 2021
ये संख्या बताती है कि जड़ से भले दूर हो जाएं, लेकिन नई पीढ़ी का जुड़ाव उतना ही बढ़ रहा है।
– पीएम @narendramodi
#PBD2021
उन्होंने कहा कि दुनिया भर से हजारों साथियों ने ‘भारत को जानिए’ क्विज कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया है। ये संख्या बताती है कि जड़ से भले दूर हो जाएँ, लेकिन नई पीढ़ी का जुड़ाव उतना ही बढ़ रहा है। इस क्विज के 15 विजेता भी आज इस वर्चुअल समारोह से जुड़े हुए है। उन्होंने सभी विजेताओं को इसके लिए बधाई दी।
People said that India will break & democracy is impossible in the country but the truth is that India stands together with a strong and vibrant democracy today: PM Narendra Modi
— ANI (@ANI) January 9, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जैसा इतना बड़ा लोकतांत्रिक देश जिस एकजुटता के साथ खड़ा हुआ है, उसकी मिसाल दुनिया में नहीं है। उन्होंने कहा, “भारत के लोकतंत्र पर एक वक्त संदेह प्रकट किया गया था, लेकिन आज भारत ही वह स्थान है जहाँ लोकतंत्र सबसे अधिक मजबूत है और सबसे जीवंत है।”
कोरोना काल में आज भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर और सबसे अधिक रिकवरी रेट वाले देशों में है।
— BJP (@BJP4India) January 9, 2021
आज भारत एक नहीं, बल्कि दो मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार है।
– पीएम @narendramodi #PBD2021
प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत बाहर से पीपीई किट, मास्क, वेंटिलेटर और परीक्षण किट आयात करता था, लेकिन आज हमारा राष्ट्र आत्मनिर्भर है। आज भारत दो ‘मेड इन इंडिया’ COVID-19 टीकों के साथ मानवता को बचाने के लिए तैयार है। कोरोना काल में आज भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर और सबसे अधिक रिकवरी रेट वाले देशों में है।”
India used to import PPE kits, masks, ventilators and testing kits from outside but today our nation is self-reliant. Today India is ready to save humanity with two ‘Made in India’ COVID-19 vaccines: PM Narendra Modi at 16th Pravasi Bharatiya Divas convention pic.twitter.com/EhBijcTO6G
— ANI (@ANI) January 9, 2021
आप सभी ने जहां आप रह रहे हैं वहां और भारत में कोविड के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान किया है।
— BJP (@BJP4India) January 9, 2021
पीएम केयर्स में दिया गया आपका योगदान भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहा है।
– पीएम @narendramodi #PBD2021
बीता साल हम सभी के लिए बहुत चुनौतियों का साल रहा है, लेकिन इन चुनौतियों के बीच विश्वभर में फैले भारतीय मूल के साथियों ने जिस तरह काम किया है, अपना फर्ज निभाया है वो हम सभी के लिए गर्व की बात है।
— BJP (@BJP4India) January 9, 2021
यही तो हमारी मिट्टी के संस्कार हैं।
– पीएम @narendramodi #PBD2021 pic.twitter.com/vQXCegZUDC
कोरोना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बीता साल हम सभी के लिए बहुत चुनौतियों का साल रहा है, लेकिन इन चुनौतियों के बीच विश्व भर में फैले भारतीय मूल के साथियों ने जिस तरह काम किया है, अपना फर्ज निभाया है वो हम सभी के लिए गर्व की बात है। यही तो हमारी मिट्टी के संस्कार हैं। आप सभी ने जहाँ आप रह रहे हैं वहाँ और भारत में कोविड के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान किया है। पीएम केयर्स में दिया गया आपका योगदान भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहा है।”
भारत सरकार हर समय, हर पल आपके साथ, आपके लिए खड़ी है।
— BJP (@BJP4India) January 9, 2021
दुनियाभर में कोरोना लॉकडाउन से विदेशों में फंसे 45 लाख से ज्यादा भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत लाया गया।
विदेशों में भारतीय समुदायों को समय पर सही मदद मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए।
– पीएम @narendramodi#PBD2021 pic.twitter.com/5tibKu62Gh
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत सरकार हर समय, हर पल आपके साथ, आपके लिए खड़ी है। दुनियाभर में कोरोना लॉकडाउन से विदेशों में फँसे 45 लाख से ज्यादा भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत लाया गया। विदेशों में भारतीय समुदायों को समय पर सही मदद मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए। दुनिया भर में भारतीय समुदाय के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रिश्ता नाम का नया पोर्टल शुरु किया गया है। इस पोर्टल से मुश्किल समय में अपने समुदाय से संपर्क करना, उन तक पहुँचना आसान होगा।”