Saturday, June 14, 2025
Homeदेश-समाजफर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाने का था प्लान, लेकिन डांस बार में मुंबई के...

फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाने का था प्लान, लेकिन डांस बार में मुंबई के रईसजादों को पैसे लूटाते देख बदला इरादा: बांग्लादेश भागना चाहता था सैफ अली खान को चाकू मारने वाला शहजाद

शहजाद को चोरी फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाने के लिए करनी थी, लेकिन जब उसने मुंबई की चकाचौंध देखी और यहाँ के अमीर लोगों को देखा तो उसका इरादा बदल गया और उसने सोचा कि अगर ज्यादा पैसे मिल जाएँ तो वो वापस बांग्लादेश चला जाए।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपित मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से पूछताछ में नई बातें सामने आई है। पड़ताल के दौरान उसने पुलिस को बताया है कि पहले उसे फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाने के लिए पैसे चाहिए थे, लेकिन बाद में जब उसने मुंबई में अमीर लोग देखे, उन्हें पैसे उड़ाते देखा, तो उसका इरादा बदल गया। उसने सोचा कि अगर किसी अमीर व्यक्ति के घर चोरी करके ज्यादा रुपए हाथ लग जाएँ तो वो भागकर बांग्लादेश वापस चला जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स में जहाँ जानकारी आई थी कि वो हाउकीपिंग का काम करता था वहीं अब बताया जा रहा है कि शरीफुल ने मुंबई के डांस बार में भी काम किया था। यहीं उसने अमीर लोगों को जगह-जगह पैसे उड़ाते देखा और सोचा कि उसे भी इतने पैसे कमाने हैं। इसके बाद जल्दी में ज्यादा पैसे पाने की चाह में उसने बांद्रा इलाके को टारगेट पर लिया और सैफ अली खान के घर को चोरी के लिए चुना।

बताया जा रहा है कि शरीफुल का मकसद सैफ के घर में पहले चोरी करना था। इसके लिए वो सीढ़ियों के रास्ते 7वें फ्लोर तक चढ़ा और फिर शाफ्ट एरिया में जाकर पाइप के जरिए 12वीं मंजिल तक पहुँचा। उसे लगा था कि जिस टाइम में वो घर में घुस रहा है तब तक सब सो गए होंगे और वो चोरी करके निकल जाएगा।

हालाँकि, मेड की नजर उस पर पड़ते ही वो चिल्ला पड़ीं और सैफ-करीना अपने कमरे से बाहर आ गए। शहजाद ने खुद को चारों ओर से घिरा पाकर 1 करोड़ रुपए की माँग की। जब सैफ उसे पकड़ने आगे बढ़े तो उसने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फिर फरार हो गया।

खबरों के मुताबिक, शहजाद न्यूज में पुलिस एक्शन देख देखकर अपने कदम आगे बढ़ा रहा था। उसे पकड़ने में पुलिस को 72 घंटे का समय लग गया। अब पुलिस पूरे क्राइम सीन को दोबारा से रीक्रिएट करवाएगी ताकि समझा जा सके कि उस दिन शहजाद ने क्या-क्या किया था। वहीं सैफ अली खान की बात करें तो पता हो कि सैफ डॉक्टर की निगरानी में हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ईरान ने हमले बंद नहीं किए तो जल जाएगा पूरा तेहरान’: इजरायली रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, कहा – अभी तो ये शुरुआत, अंत...

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान की ओर से इजरायल पर एक भी मिसाइल का हमला होता है तो जवाब में 'तेहरान जल जाएगा।'

यूरोप में टूरिस्टों की भरमार के खिलाफ प्रदर्शन, स्पेन-इटली-पुर्तगाल में ‘ओवर टूरिज्म’ के खिलाफ रविवार को सड़कों पर उतरेंगे लोग: कई शहरों में पर्यटकों...

यूरोप में हर साल टूरिस्टों की तादाद बढ़ रही है। इस साल टूरिस्टों के खर्च में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 838 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई।
- विज्ञापन -