बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपित मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से पूछताछ में नई बातें सामने आई है। पड़ताल के दौरान उसने पुलिस को बताया है कि पहले उसे फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाने के लिए पैसे चाहिए थे, लेकिन बाद में जब उसने मुंबई में अमीर लोग देखे, उन्हें पैसे उड़ाते देखा, तो उसका इरादा बदल गया। उसने सोचा कि अगर किसी अमीर व्यक्ति के घर चोरी करके ज्यादा रुपए हाथ लग जाएँ तो वो भागकर बांग्लादेश वापस चला जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में जहाँ जानकारी आई थी कि वो हाउकीपिंग का काम करता था वहीं अब बताया जा रहा है कि शरीफुल ने मुंबई के डांस बार में भी काम किया था। यहीं उसने अमीर लोगों को जगह-जगह पैसे उड़ाते देखा और सोचा कि उसे भी इतने पैसे कमाने हैं। इसके बाद जल्दी में ज्यादा पैसे पाने की चाह में उसने बांद्रा इलाके को टारगेट पर लिया और सैफ अली खान के घर को चोरी के लिए चुना।
This mighty powerful highly intelligent spy evaded security at the Main Gate of Saif Ali Khan's building & entered Saif's house at 10th floor.
— Incognito (@Incognito_qfs) January 16, 2025
He stabbed Saif Ali Khan 6 times, again evaded security and escaped.
Believe it if you want. pic.twitter.com/ySMN74DZ8f
बताया जा रहा है कि शरीफुल का मकसद सैफ के घर में पहले चोरी करना था। इसके लिए वो सीढ़ियों के रास्ते 7वें फ्लोर तक चढ़ा और फिर शाफ्ट एरिया में जाकर पाइप के जरिए 12वीं मंजिल तक पहुँचा। उसे लगा था कि जिस टाइम में वो घर में घुस रहा है तब तक सब सो गए होंगे और वो चोरी करके निकल जाएगा।
हालाँकि, मेड की नजर उस पर पड़ते ही वो चिल्ला पड़ीं और सैफ-करीना अपने कमरे से बाहर आ गए। शहजाद ने खुद को चारों ओर से घिरा पाकर 1 करोड़ रुपए की माँग की। जब सैफ उसे पकड़ने आगे बढ़े तो उसने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फिर फरार हो गया।
#WATCH | Saif Ali Khan Attack case | Mumbai: DCP Zone 9 Dixit Gedam says, "Prima facie the accused is a Bangladeshi and after entering India illegally he changed his name. He was using Vijay Das as his current name. He came to Mumbai 5-6 months ago. He stayed in Mumbai for a few… pic.twitter.com/r08nkk6ott
— ANI (@ANI) January 19, 2025
खबरों के मुताबिक, शहजाद न्यूज में पुलिस एक्शन देख देखकर अपने कदम आगे बढ़ा रहा था। उसे पकड़ने में पुलिस को 72 घंटे का समय लग गया। अब पुलिस पूरे क्राइम सीन को दोबारा से रीक्रिएट करवाएगी ताकि समझा जा सके कि उस दिन शहजाद ने क्या-क्या किया था। वहीं सैफ अली खान की बात करें तो पता हो कि सैफ डॉक्टर की निगरानी में हैं।