Thursday, September 12, 2024
Homeविविध विषयअन्यजिसकी याद में पूरा देश मनाता है इंजीनियर्स डे, उसका नाम भी नहीं ले...

जिसकी याद में पूरा देश मनाता है इंजीनियर्स डे, उसका नाम भी नहीं ले पाए थे राहुल गॉंधी

मैसूर को एक विकसित और समृद्धशाली क्षेत्र बनाने में विश्वेश्वरैया की अहम भूमिका रही है। बीते साल कर्नाटक चुनाव के दौरान वे काफी चर्चा में रहे थे। एक चुनावी सभा में उस समय कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गॉंधी उनका नाम लेते-लेते लड़खड़ा गए थे।

भारत में हर साल 15 सितंबर इंजीनियर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन समर्पित है महान इंजिनियर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को। उनका जन्म 15 सितंबर 1861 को कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले के मुद्देनाहल्ली गॉंव में हुआ था।

विश्वेश्वरैया बीते साल कर्नाटक चुनाव के दौरान काफी चर्चा में रहे थे। आप कहेंगे कि एक दिवंगत इंजीनियर का सियासत से भला क्या संबंध। असल में एक चुनावी सभा में उस समय कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गॉंधी विश्वेश्वरैया का नाम लेते-लेते लड़खड़ा गए थे। कर्नाटक के दिग्गजों के नाम लेते हुए राहुल बोले, “बड़े-बड़े नाम हैं, टीपू सुल्तान जी, कृष्ण राजा वडियार, विश्वस्वे…विश्वा…रैया…विश्वरैया…(मुस्कुराहट)…कुवेंपू जी…।”

इस घटना से पहले राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि यदि वे संसद में 15 मिनट बोलेंगे तो प्रधानमंत्री बैठ नहीं पाएँगे। राहुल की कर्नाटक में हुई उस सभा के बाद मोदी ने उनकी चुनौती का जवाब देते हुए कहा था, राहुल अपने 15 मिनट के भाषण के दौरान कम से कम पॉंच बार विश्वेश्वरैया के नाम का उल्लेख कर दें तो कर्नाटक की जनता मान लेगी कि उनकी बातों में कितना दम होता है।

आज उन्हीं विश्वेश्वरैया को पूरा देश याद कर रहा है और ट्विटर पर इंजीनियर्स डे ट्रेंड कर रहा है। अपने गॉंव से ही प्राथमिक शिक्षा पूरी करने वाले इस इंजीनियर ने कॉलेज ऑफ साइंस (कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग) पुणे से सिविल इंजिनियरिंग की पढ़ाई की थी।

1905 में उन्हें अंग्रजों ने कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द इंडियन एंपायर से सम्मानित किया था। 1955 में उनको भारत रत्न से नवाजा गया।

मैसूर को एक विकसित और समृद्धशाली क्षेत्र बनाने में उनकी अहम भूमिका रही। कृष्णराज सागर बॉंध, भद्रावती आयरन एंड स्टील व‌र्क्स, मैसूर संदल ऑयल एंड सोप फ़ैक्टरी, मैसूर विश्वविद्यालय, बैंक ऑफ़ मैसूर समेत कई संस्थान उनकी कोशिशों का नतीजा हैं।

32 साल की उम्र में उन्होंने सिंधु नदी से सुक्कुर कस्बे को पानी भेजने की योजना तैयार की थी। इसके कारण उन्हें ‘कर्नाटक का भागीरथ’ भी कहा जाता है। उन्होंने बॉंध से पानी के बहाव को रोकने के लिए स्टील के स्वचालित द्वार बनाए और सिंचाई के लिए ब्लॉक सिस्टम विकसित किया जिसे अब तक इंजीनियरिंग का अद्भुत कारनामा माना जाता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -