देश में लॉकडाउन के बीच कोरोना के खिलाफ देश वासियों की जंग जारी है। ऐसे में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के दो डाक्टरों के कोरोना पाॉजीटिव पाए जाने की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर हैं। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना पॉजीटिव पाए जाने वाले डॉक्टरों की संख्या 5 हो गई है, जिसनें स्वास्थ्य विभाग के साथ दिल्ली सरकार को भी चिंता में डाल दिया है।
Two resident doctors of Safdarjung Hospital in Delhi test positive for COVID-19: Official sources
— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2020
जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजीटिव पाए गए दोनों डॉक्टर्स में से एक पुरुष डॉक्टर हैं, जो कि कोरोना यूनिट में ही ड्यूटी कर रहे थे और एक अन्य रेजिडेंट डॉक्टर है, जोकि बायोकेमिस्ट्री विभाग की 3-वर्षीय पीजी छात्रा है। वहीं अधिकारियों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला डॉक्टर की पिछली ट्रेवल हिस्ट्री भी पाई गई है।
Delhi: 2 resident doctors of Safdarjung hospital have tested positive for #COVID19 – a male doctor posted in COVID-19 unit and another resident doctor, a 3rd-year female PG student from Biochemistry department. According to the officials, she has a past travel history to aboard.
— ANI (@ANI) April 1, 2020
इससे पहले एक मामला दिलशाद गार्डन स्थित दिल्ली स्टेट कैंसर हॉस्पिटल से भी सामने आया था, जहाँ से एक कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर को कोराना पॉजिटिव पाया गया था। हालाँकि, संक्रमित डॉक्टर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं मिली थी। इसके बाद कैंसर अस्पताल में आने वाले मरीजों के बारे में पता लगाया जा रहा है। वहीं अस्पताल के पूरे स्टाफ सहित उनके परिजनों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। कैंसर हॉस्पिटल का मामला होने के कारण इसे बेहद गंभीर माना जा रहा है यही कारण है कि दिल्ली सरकार ने तत्काल कैंसर हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया है, साथ ही इस अस्पताल को पूरी तरह से सैनेटाइज किया जा रहा है।
इससे पहले नॉर्थईस्ट दिल्ली के एक मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद बाबरपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक के भी डॉक्टर को जाँच के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद तत्काल दोनों डॉक्टरों से 14 दिन में मिलने वाले मरीजों की हिस्ट्री को निकालकर सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया। आइसोलेट किए गए सभी लोगों के लगातार टेस्ट किए जा रहे हैं।
देश की राजधानी में पाँच डॉक्टरों के कोरोना पॉजीटिव पाया जाना चिंताजनक भी है और डरा देने वाला भी। ऐसे समय में डॉक्टरों का कोरोना पॉजीटिव पाया जाना बेहद परेशान करने वाला है कि जिन हाथों में कोरोना की रोकथाम करने की जिम्मेदारी है वही हाथ कोरोना के शिकार हो रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 120 हो गई है।