दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी करने वाले लड़के की लापरवाही के कारण 72 घरों को क्वारंटाइन करना पड़ा है। मामला साउथ दिल्ली के मालवीय नगर का है। एक पिज्जा डिलीवरी करने वाले लड़के के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया। डिलीवरी ब्वॉय से पूछताछ करके उसकी ऑर्डर्स डिटेल्स निकलवाई गई और 72 घरों में रहने वाले लोगों को लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही मालवीय नगर के कुछ इलाकों को भी सील कर दिया गया। उसके साथ काम करने वाले 17 लोगों को भी छतरपुर के क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है।
A pizza boy has been detected with #COVID19 here. 17 other delivery boys linked with him have been placed under institutional quarantine and 72 people have been placed under home quarantine: Delhi Health Minister Satyendar Jain https://t.co/X7fbrA4hws pic.twitter.com/5c9aCftNXV
— ANI (@ANI) April 16, 2020
साउथ दिल्ली के जिलाधिकारी बीएम मिश्रा ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि प्रशासन ने उन 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्वारंटाइन में रहने को कहा है। हालाँकि अभी तक इनमें से किसी का टेस्ट नहीं किया गया है। अगर किसी में लक्षण डेवलप होते हैं तो उसका टेस्ट कराया जाएगा। यह भी पता करने की कोशिश हो रही है कि इन 72 घरों के अलावा भी वह डिलीवरी ब्वॉय किसी और के संपर्क में आया था या नहीं।
जिलाधिकारी के अनुसार,”डिलीवरी ब्वॉय को पहले सिर्फ़ खाँसी थी, जिसके कारण उसे सामान्य फ्लू होने का संदेह था। मगर जब वो काफी टाइम ठीक होता नहीं दिखा, तो उसे आरएमएल अस्पताल में भेजा गया …जहाँ जाँच में वो कोरोना पॉजिटिव निकला। जानकारी के मुताबिक पिछले 15 दिनों में, उसने 72 स्थानों पर पिज्जा डिलीवर किया। हमने सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा है। 17 लोग ऐसे हैं जो उसके साथ काम करते थे, उन सभी छतरपुर में क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है।”
A pizza delivery boy has tested positive for #Coronavirus. The administration has asked people living in around 72 houses to stay in quarantine: District Magistrate South, #Delhi pic.twitter.com/IHrUZxu6Pt
— ANI (@ANI) April 16, 2020
बताया जा रहा है कि यह डिलिवरी ब्वॉय मार्च के अंतिम सप्ताह तक ड्यूटी पर था और पिछले सप्ताह ही इसका कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है। अधिकारियों का कहना है कि वह कुछ टाइम पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल में गया था और हो सकता है कि इसी दौरान वह संक्रमित हुआ हो।
A pizza delivery boy has tested positive for #Coronavirus. The administration has asked people living in around 72 houses to stay in quarantine: District Magistrate South, #Delhi pic.twitter.com/IHrUZxu6Pt
— ANI (@ANI) April 16, 2020
गौरतलब है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए ही भारत सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया दिया है। इस बीच, खाने और सब्जी आदि की होम डिलीवरी पर छूट दी गई है। हालाँकि कन्टेनमेंट जोन में किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। लेकिन वहाँ जरूरी चीजें घर तक डिलीवर कराई जा रही हैं। इसी के मद्देनजर साउथ जोन के जिलाधिकारी ने सभी डिलीवरी करने वाले लड़कों को मास्क आदि लगाकर एहतियात बरतने की सलाह दी है।
ज्ञात हो कि दिल्ली में तबलीगी जमात का भंडाफोड़ होने के बाद कोरोना का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा था। मगर बुधवार को यहाँ थोड़ा ब्रेक लगा और केवल 17 नए मामले आए। हालाँकि एक भी कोरोना मामले का होना खतरे की घंटी है। लेकिन इसे राहत के तौर पर इसलिए देखा जा रहा है कि पूरे अप्रैल में ये सबसे कम आँकड़ा है।