गुरुग्राम की सड़कों पर खुलेआम नमाज पढ़ने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान की फिरोज शाह कोटला किले में घुसकर नमाज पढ़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इंटरनेट पर घूमते-घूमते ये वीडियो जब हिंदू संगठन के लोगों पर पहुँची तो उन्हें धक्का लगा कि आखिर जिस किले में जाने के लिए उन्हें टिकट लेनी पड़ती है वहाँ गार्डों को धमकाकर जबरन घुसकर 15 से ज्यादा लोग नमाज पढ़ते हैं।
केजरीवाल शासन मे दिल्ली दंगों औऱ हिंदू मंदिरों को तोड़ने की अगुवाई करने वाला आपिया विधायक अमानतुल्लाह खान हमेशा की तरह दादागिरी दिखाता➡️अपने घरो,मस्जिदों को छोड★★पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित स्थान पर नमाज़ पढ़ रहा है👹2029 मे मुस्लिम PMबना तो हिंदुओं के घरों मे नमाज पढ़ेंगे pic.twitter.com/fM9rkhQrBy
— मंगेश (@Mangesh88243717) January 10, 2022
अमानतुल्लाह खान की वीडियो देख आहत हुए हिंदू आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव भाटी ने इस मुद्दे को कुछ दिन पहले उठाया था और किले के पास जाकर एक वीडियो जारी की थी। इस वीडियो में उन्होंने फिरोज शाह कोटला किले के पास प्रत्येक मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था। साथ ही अन्य हिंदुओं से भी इसका हिस्सा बनने की गुहार लगाई थी।
फिरोज शाह कोटला फोर्ट में अगर अमानतुल्लाह खान नमाजेगा
— कोमल भारती (@Bhaarti_Komal) January 10, 2022
तो हम भी हर मंगलवार को सब मिलकर यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे आइए मंगलवार को फिरोज शाह कोटला फोर्ट दिल्ली।
🚩🏹🕉️🙏‼️जय श्री राम‼️🙏🕉️🏹🚩 pic.twitter.com/lFJwucI97b
अब इन दोनों ही वीडियोज को सोशल मीडिया पर आए 1 हफ्ते से ज्यादा हो गया है। आज मंगलवार था तो अपने कहे अनुसार संजीव भाटी अपने साथियों के साथ किले में हनुमान चालीसा पढ़ने गए। मगर वहाँ पुलिस ने पहले ही रास्ता बंद करते हुए बैरिकेडिंग की हुई थी। हिंदू युवाओं ने सवाल किए आखिर जब अमानतुल्लाह खान अपने समुदाय के लोगों के साथ घुसकर वहाँ नमाज पढ़ सकते हैं तो वो लोग चालीसा क्यों नहीं पढ़ सकते। संजीव भाटी द्वारा साझा पोस्टर में देख सकते हैं उन्होंने कहा है कि नमाज का जवाब हनुमान चालीसा है।
पुलिस द्वारा बातों को अनसुना किए जाने पर सभी हिंदूवादी बैरिकेडिंग के सामने बैठ गए और जोर-जोर से चालीसा पाठ शुरू हुई। घटनास्थल से सामने आई वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सभी हिंदू युवा बीच सड़क पर पुलिस से घिरे हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और तमाम मीडिया चैनल इसे कवर करने के लिए आसपास मौजूद है।ट
हमने भी इसी प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले संजीव भाटी से बात की। भाटी ने ऑपइंडिया को जानकारी दी कि पुरातत्व विभाग की संपत्ति पर सालों से नमाज पढ़ी जा रही थी। कुछ दिन पहले किसी ने नमाज पढ़ने आए लोगों को रोककर उन्हें टिकट लेने के लिए कहा होगा या उन्हें रोकने का प्रयास किया होगा, जिसके बाद अमानतुल्लाह खान खुद यहाँ 10-15 लोगों के साथ गए और वीडियो बनवाई कि कोई भी नमाजियों को आगे से यहाँ घुसने से नहीं रोकेगा। इसके बाद खान ने खुद भी अन्य लोगों के साथ वहाँ नमाज पढ़ी। वीडियो वायरल के बाद भाटी ने इसका विरोध किया।
भाटी कहते हैं कि अगर इस मामले में कोई आवाज नहीं उठाता तो ये लैंड जिहाद होने की भी आशंका थी। जब उन्होंने लोगों को जागरूक करना शुरू किया। वहाँ से ये मामला सबसे संज्ञान में आया। भाटी कहते हैं कि उन्होंने इस पूरे मामले में शिकायतें दी हैं। लेकिन खान द्वारा दी गई धमकियों पर अभी एफआईआर कराना बाकी है। वह पूछते हैं कि आखिर किले में ये लोग बिन टिकट घुसे कैसे?
भाटी ने आने वाले दिनों में मामले से संबंधी एफआईआर कराने की बात भी की। साथ ही आरोप लगाया कि किले के पास उनसे व अन्य हिंदू लोगों से दुर्व्यव्हार किया गया और ये सब तब हुआ जब उन्होंने इसके आयोजन की जानकारी पहले दी थी। भाटी कहते हैं कि पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बचती है।
कुछ अन्य लोग जो मौके पर इकट्ठा हुए उन्होंने न केवल किले में नमाज पढ़ने का विरोध किया बल्कि किले का नाम बदलने की भी माँग उठाई गई। प्रदर्शनकारियों का सवाल है कि वे चालीसा पढ़ने आए तो बैरिकेडिंग लग गई मगर जब वो लोग आगे बढ़े तो टिकट भी नहीं ली गई। उनका दावा है कि किले के भीतर एक छोटी सी मस्जिद बना दी गई जबकि पहले ऐसा कुछ नहीं था। ये सब कुछ समय से हो रहा है। कॉन्ग्रेस के राज में भी कभी ऐसे नमाज नहीं पढ़ी जा रही थी।
इन्द्रप्रस्थ क़िले में घुसकर अमानातुल्ला ख़ान ने नमाज़ पढ़ी तो रोका नहीं गया
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) January 18, 2022
पर
विरोध में हिंदू युवाओं ने आज हनुमान चालीसा की घोषणा की तो बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया।
इसके बाद उन्होंने सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया @KumaarSaagar report — pic.twitter.com/mfnnWgLN2X
वह मीडिया से बात करते हुए प्रश्न पूछते हैं कि ये कौन सी सरकार है जो बढ़ावा दे रही है कि लोग पार्टी की आड़ में गुंडगर्दी करें। वह लैंड जिहाद का मुद्दा उठाते हुए कहते हैं कि कल को यहाँ कोई ‘बाबरी मस्जिद’ खड़ी हो जाएगी तो दोबारा हिंदुओं को ही अदालतों के चक्कर लगाने पड़ेंगे। बता दें कि एक ओर हिंदूवादी संगठन के प्रदर्शन के बाद ये पूरा मामला गरमाया हुआ है वहीं सुदर्शन न्यूज की एक रिपोर्ट से पता चला है की विवाद बढ़ने पर दिल्ली पुलिस ने किले में घुसने की किसी भी माँग पर रोक लगा दी है।