Tuesday, March 18, 2025
Homeदेश-समाजवक्फ बोर्ड में घोटाला, 4 दिनों की रिमांड पर भेजे गए AAP विधायक अमानतुल्लाह...

वक्फ बोर्ड में घोटाला, 4 दिनों की रिमांड पर भेजे गए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान: समर्थन में उतरे CM केजरीवाल, भीड़ ने अधिकारियों से की थी बदतमीजी

एसीबी ने कोर्ट से यह भी कहा कि आगे की जाँच के लिए अमानतुल्लाह को तेलंगाना, बिहार, उत्तराखंड और गुजरात समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में ले जाना होगा।

‘दिल्ली वक्फ बोर्ड’ में हुई अनियमितता को लेकर गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार (16 सितंबर 2022) को अमानतुल्लाह खान के घर समेत उनके सहयोगियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें, अवैध हथियार समेत 24 लाख रुपए बरामद हुए थे।

शुक्रवार रात अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद शनिवार (17 सितंबर 2022) को उन्हें स्पेशल जज विकास ढुल की कोर्ट में पेश किया गया था। इस सुनवाई में एसीबी ने कहा कि अमानतुल्ला खान ने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को लाभ देते हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों के रूप में नियुक्त किया था।

एसीबी ने कोर्ट से यह भी कहा कि आगे की जाँच के लिए अमानतुल्लाह को तेलंगाना, बिहार, उत्तराखंड और गुजरात समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में ले जाना होगा। इस दौरान ही दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुई नियुक्ति के लिए पैसे के लेनदेन की जाँच की जाएगी। इसके लिए अमानतुल्लाह को रिमांड पर लेने की आवश्यता होगी।

एसीबी ने अमानतुल्लाह की 14 दिन की पुलिस रिमांड की माँग की थी। हालाँकि, जज ने 4 दिनों की ही पुलिस रिमांड दी है। बताया जा रहा है कि यदि इस रिमांड में पुलिस को अमानतुल्लाह से कुछ खास जानकारी मिलती है तो यह रिमांड बढ़ाई जा सकती है। कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार करने गई पुलिस और जाँच एजेंसियों के अधिकारियों पर भीड़ हमला कर रही है।

बता दें, शुक्रवार (16 सितंबर) को दिल्ली एसीबी ने अमानतुल्लाह खान के घर समेत उनके बिजनेस पार्टनर हामिद अली और एक अन्य सहयोगी इमाम सिद्दीकी उर्फ ​​लड्डन के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। जहाँ से एसीबी को दो बिना लाइसेंस की पिस्टल और 24 लाख रुपए मिले थे। अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में पुलिस ने अमानतुल्लाह के पार्टनर हामिद अली को भी शनिवार सुबह गिरफ्तार किया था।

अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हमेशा की तरह उनका बचाव करते हुए नजर आए। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया। कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे। फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला। अब अमानतुल्लाह को गिरफ़्तार किया है, अभी और भी कई विधायकों को गिरफ़्तार करेंगे। गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ़ बहुत ज़्यादा हो रही है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गजराज पर सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक, कहा- मंदिर में हाथियों का उपयोग हमारी संस्कृति: जानिए क्या है...

गज सेवा समिति ने आरोप लगाया है कि हाथियों पर रोक लगाने की माँग करने वाले कथित एक्टिविस्ट हिन्दुओं की 2 हजार साल से अधिक पुरानी परमपराएं बंद करवाना चाहते हैं।

ठाणे की अवैध मस्जिद गिराने में देरी से उखड़ा हाई कोर्ट, श्री स्वामी समर्थ हाउसिंग की जमीन पर खड़ा कर रखा है ढाँचा: पुणे...

न्यू श्री स्वामी समर्थ बोरिवडे हाउसिंग कंपनी ने कोर्ट से गुहार लगाई थी। कंपनी के पास कासरवडवली के बोरिवडे गाँव में 18,000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन है।
- विज्ञापन -