मुंबई से नेवार्क जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी के कारण लंदन में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-191 ने आज सुबह 4.49 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी, लेकिन उत्तरी आयरलैंड के हवाई क्षेत्र के बाद यह वापस मुड़ गई और लंदन के स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर स्थानीय समयानुसार लगभग 10.15 बजे सावधानीपूर्वक लैंडिंग हुई।

Flight path of AI191 on flightradar24
ख़बर के अनुसार, एयर इंडिया की बोइंग 777-337 (ER) फ्लाइट AI-191 ने मुंबई से उड़ान भरी थी, जो अमेरिका के नेवार्क जा रही थी। यूके के रक्षा मंत्रालय ने कहा, “ब्रिटिश फाइटर जेट्स की सुरक्षा में एयर इंडिया के प्लेन को स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।” ट्वीट के मुताबिक, गुरुवार (27 जून) को सुबह मिली धमकी के बाद फ्लाइट को लंदन डायवर्ट कर दिया गया था। स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पर प्लेन को एसेक्स पुलिस की निगरानी में स्थानीय समयानुसार सुबह 10.15 बजे लैंड कराया गया।
Air India 191 Mumbai-Newark flight has made a precautionary landing at London Stansted Airport due to a bomb threat. More details awaited. pic.twitter.com/heSC3kUV2O
— ANI (@ANI) June 27, 2019
एयर इंडिया ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट के ज़रिए प्लेन की लैंडिंग की जानकारी दी थी। हालाँकि, बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

एयर इंडिया द्वारा डिलीट किया गया ट्वीट
इमरजेंसी लैंडिंग और लड़ाकू विमानों की मौजूदगी के कारण लंदन के स्टैनस्टेड हवाई अड्डे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। हवाई अड्डे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने बाद में पुष्टि की कि एयर इंडिया की उड़ान के उतरने के बाद हवाई अड्डे को फिर से खोला गया। स्टैन्स्टेड एयरपोर्ट ने ट्विटर पर लिखा, “एयर इंडिया के प्लेन को सुरक्षाबल की निगरानी में रखा गया है। इस घटना के कारण जो भी स्थितियाँ बनी और जो परेशानियाँ हुईं उसके लिए हम माफ़ी चाहते हैं। आपके धैर्य और सहनशीलता के लिए धन्यवाद।”
#UPDATE Our runway has now re-opened and is fully operational following a precautionary landing of Air India flight.
— London Stansted Airport (@STN_Airport) June 27, 2019
We are sorry for any disruption caused by the incident and would like to thank you for your patience.
ख़बरों के मुताबिक़, एयर इंडिया के विमान को एस्कॉर्ट करने के लिए रॉयल एयर फोर्स के दो टाइफून जेट को उतारा गया था। डर्बीशायर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि लोगों ने जो धमाके की आवाज सुनी है, वह रॉयल एयर फ़ोर्स के लड़ाकू विमानों की आवाज़ थी।
If you heard a loud bang over #Derbyshire today, this was as a result of a @RoyalAirForce jet passing over that caused a sonic boom.
— Derbyshire Police (@DerbysPolice) June 27, 2019