Monday, March 31, 2025
Homeदेश-समाजजिसने यूपी में अमृतपाल सिंह को दी पनाह, वो चढ़ा पुलिस के हत्थे: पीलीभीत...

जिसने यूपी में अमृतपाल सिंह को दी पनाह, वो चढ़ा पुलिस के हत्थे: पीलीभीत में डेरा का प्रभारी था खालिस्तानी जोगा

बता दें कि इससे पहले पंजाब पुलिस ने शुक्रवार (14 अप्रैल, 2023) को भी अमृतपाल सिंह को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के केस में पंजाब पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। पुलिस ने अमृतपाल के सहयोगी जोगा सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी शनिवार (15 अप्रैल, 2023) को सरहिंद इलाके से हुई। इससे पहले भी पुलिस अमृतपाल के कई सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

फरार आरोपित अमृतपाल सिंह के सहयोगी जोगा सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अमृतसर में बॉर्डर रेंज के डीआईजी नरिंदर भार्गव ने कहा है कि अमृतसर ग्रामीण और होशियारपुर पुलिस अमृतपाल सिंह के सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए जॉइंट ऑपरेशन चला रही थी। इस ऑपरेशन के दौरान उसका एक सहयोगी को सरहिंद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान जोगा सिंह के रूप में हुई।

उन्होंने यह भी कहा है जोगा सिंह ने ही अमृतपाल को फरारी के बाद उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पनाह दी और उसका साथ देता रहा। वह अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद से यानी 18 मार्च से 28 मार्च तक उसके साथ था। जोगा लुधियाना का रहने वाला है। वह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक डेरा का प्रभारी था। अमृतपाल के पंजाब लौटने की भी जोगा ने व्यवस्था की थी।

बता दें कि इससे पहले पंजाब पुलिस ने शुक्रवार (14 अप्रैल, 2023) को भी अमृतपाल सिंह को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपित राजदीप सिंह और सरबजीत सिंह के रूप में हुई थी। राजदीप सिंह होशियारपुर और सरबजीत सिंह जालंधर का रहने वाला है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था। जहाँ से कोर्ट ने उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था।

गिरफ्तार हो चुका है अमृतपाल का मेंटर

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट ने इससे पहले 10 अप्रैल को अमृतपाल के सहयोगी और मेंटर पपलप्रीत सिंह को होशियारपुर से गिरफ्तार किया था। अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद से पपलप्रीत कई बार उसके साथ सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। पपलप्रीत ही अमृतपाल के लिए मीडिया मैनेजमेंट से लेकर सारी व्यवस्थाएँ करता था। पपलप्रीत के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से भी संबंध हैं। आईएसआई से संबंध रखने के आरोप में वह जेल भी जा चुका है।

28 दिनों से फरार है अमृतपाल

बता दें कि अमृतपाल सिंह ड्रग रिहैब सेंटर की आड़ में गुरुद्वारों में हथियार जमाकर अपनी सेना खड़ी करने की कोशिश में लगा हुआ था। वह माइंडवाश कर युवाओं को मानव बम बनाने के लिए भी प्रयास कर रहा था। पुलिस को जब उसकी तमाम गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में पता चला तो 18 मार्च को उसके खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान वह पुलिस की पकड़ से बच निकलने में कामयाब हो गया। बीते दिनों खबर आई थी कि अमृतपाल सरेंडर करने वाला है। हालाँकि यह खबर झूठी निकली। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ईद मुबारक! कहीं मंदिर पर पत्थरबाजी तो कहीं भीड़ बन हिंदुओं पर टूट पड़े, रेप से लेकर धर्मांतरण तक… 70 घटनाएँ जो बताती हैं...

इन घटनाओं में सुनियोजित हमले, हत्याएँ, लव जिहाद, मंदिरों पर हमले, बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराध, जबरन धर्मांतरण और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं।

सिकंदर लोदी ने ज्वालादेवी की मूर्ति के टुकड़े कर उससे मांस तौलवाए, बेटे इब्राहिम ने अपने भाइयों को भी मरवाया: राणा सांगा की मेवाड़ी...

बाबर को बुलाने के दौरान ये तय किया गया था कि जीत के बाद पंजाब दौलत खान के पास रहेगा और इब्राहिम लोदी के चाचा आलम खान को दिल्ली दी जाएगी।
- विज्ञापन -