राजस्थान के जोधपुर में आज 26 मई 2022 (गुरुवार) को लगभग 300 हमलावरों की एक भीड़ ने पाकिस्तान के एक शरणार्थी हिन्दू परिवार पर हमला बोल दिया। इस हमले में महिला समेत कम से कम 3 लोग घायल हो गए हैं। पीड़ित पक्ष दलित समुदाय से बताया जा रहा है। झगड़े की शुरुआत 2 वाहनों में टक्कर बताई जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
The police from Boranada thana has just arrived, I demand justice for Bhoora ( & all the Hindu refugees all over Rajasthan) who’ve been harassed by this community endlessly! @ashokgehlot51 @inderojeet
— Meenakshi Sharan (@meenakshisharan) May 26, 2022
Please help @gssjodhpur ji
Please report @ashok_aajtak pic.twitter.com/o7eVSlY5Pu
वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस पर भी मुस्लिमों का पक्ष लेने का आरोप लगा रहा है। वीडियो में बोल रहा व्यक्ति हमले के लिए मुस्लिमों को दोषी ठहरा रहा है। दुकान में तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए विजुअल में एक क्षतिग्रस्त मारुति वैन भी दिखाई दे रही है जो पीड़ित परिवार की बताई जा रही है। वहीं पुलिस से उलझते लोगों को ये कहते सुना जा सकता है कि हमसे ही कहा जा रहा है चलो-चलो और उनसे कुछ नहीं कहा जा रहा। इसी वीडियो में महिलाओं और बच्चो को भी रोते हुए सुना जा सकता है।
पुलिस ने इसे सड़क दुर्घटना के चलते 2 पक्षों की झड़प बताया है। DCP जोधपुर पश्चिम के मुताबिक मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई हो रही है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
पुलिस थाना बोरानाडा के गंगाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना को लेकर दो पक्षों के बीच में झड़प हुई। प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है
— DCP West Jodhpur (@dcpwestjodhpur) May 26, 2022
ऑपइंडिया ने इस हमले में घायल पीड़ित भूरालाल से बात की। उन्होंने बताया, “मैं अभी अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए पुलिस के वाहन से आया हूँ। हम 12 साल पहले पाकिस्तान से भारत आए थे। हम मूल रूप से पाकिस्तान के हैदराबाद के रहने वाले हैं। घटना लगभग 2.30 दोपहर की है। पहले मुस्लिमों ने हमारी मारुति वैन गाडी को अपनी पिकअप से ठोकर मारी। फिर मैंने उन्हें लेडीज का हवाला दे कर मना किया। लेकिन वो लड़ने लगे। हाथापाई के बाद उन्होने बकरा मंडी से लगभग 300 लोगों को बुला लिया। उस भीड़ में मैं किसी को नहीं जानता। मेरे पास हमलावरों की गाड़ियों के नंबर है।”
पीड़ित भूरालाल ने आगे बताया, “हमलावरों की भीड़ हमारे घर में घुस गई थी।। ये मंडी मेरे घर के सामने ही है। पहले घर में घुस कर डंडे मारे गए और बाद में दूर से पथराव किया गया। मेरे भाई और घर की औरतों को भी बुरी तरह से पीटा गया। मेरे भाई और भतीजा के साथ घर की 2-3 लेडीज भी घायल हैं। हमें पत्थर भी लगे हैं। मेरा सिर फोड़ दिया गया है और हाथ में भी फैक्चर है। पुलिस बाद में आई है। इस दौरान मेरा ब्लड प्रेशर हाई हो गया। हमारा थाना बोरानाडा है। पुलिस कुछ देर बाद आई। अभी हमने थाने में तहरीर नहीं दी है। यहाँ से लौट कर जाने के बाद हम इसकी लिखित शिकायत करेंगे।”
जोधपुर में ही रहने वाले एक अन्य पाकिस्तानी हिन्दू रंजीत ने ऑपइंडिया से बात करते हुए बताया, “पीड़ित हिन्दू परिवार दलित है और भील समुदाय से है। पीड़ित भूरालाल की किराना की दुकान है जिसका नाम बालाजी किराना एन्ड जनरल स्टोर है।”