उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस पर पत्थरबाजी की खबर है। बताया जा रहा है कि रविवार (16 अप्रैल 2023) को यह पथराव चकिया इलाके में हुआ है, जहाँ अतीक अहमद का घर है। पत्थरबाजी की वजह एक दिन पहले हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को बताया जा रहा। पुलिस ने हालत पर काबू करने के लिए आवश्यक बल प्रयोग किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौके पर अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स को भेजा गया है। इलाके में इंटरनेट सेवाएँ बाधित हैं और धारा 144 लागू है। इसी क्षेत्र से अशरफ भी विधायक रह चुका है। अतीक अहमद के नाम के साथ भी चकिया जोड़ा जाता था और स्थानीय लोग उसे अतीक चकिया कहा करते थे। हमलावरों को अतीक और अशरफ का समर्थक माना जा रहा है। यह पत्थरबाजी चकिया इलाके में बने घरों की छतों से हो रही है।
#BREAKING | अतीक अहमद के गढ़ प्रयागराज के चकिया इलाके में पुलिस पर पथराव, छावनी में तब्दील में हुआ इलाका@romanaisarkhan | @moinallahabad https://t.co/p8nVQWYM7F#BigBreaking #AtiqueAhmed #AshrafAhmed #AtiqueAhmedMurder pic.twitter.com/UStUl4KhKx
— ABP News (@ABPNews) April 16, 2023
बताया यह भी जा रहा है कि प्रयागराज के पश्चिमी क्षेत्र में स्टेट बैंक और HDFC के एक ATM मशीन में भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की है। इन सभी के अलावा राजरूपपुर इलाके में जिस बाल संरक्षण गृह में अतीक का बेटा बंद है, वहाँ भी भारी भीड़ जमा होकर नारेबाजी कर रही है। कुछ स्थानों पर आगजनी की भी खबर है। हालात को काबू करने के लिए भारी पुलिस बल रवाना कर दिया गया है।
प्रयागराज के राजरुपपुर इलाके में हंगामा। अतीक के बेटे जहां बंद है वहां भारी हंगामा। बड़ी तादाद में स्थानीय लोग वहां हंगामा कर रहे। प्रयागराज के शहर पश्चिमी इलाके में भारी तनाव। इलाके भारी पुलिस फोर्स तैनात।
— Shubham Sharma (@Shubham_fd) April 15, 2023
गौरतलब है कि कुछ देर बाद अतीक और उसके भाई अशरफ को चकिया इलाके के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।