लंबे समय तक प्रयागराज में खौफ का दूसरा नाम रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के कब्रिस्तान में ही दफना दिया गया। इससे पहले, अतीक और अशरफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई थी। इस रिपोर्ट के अनुसार अतीक को 8 गोलियाँ और अशरफ को 5 गोलियाँ लगी थीं। दोनों की हत्या शनिवार (15 अप्रैल, 2023) को हुई।
अतीक और अशरफ को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया। यहीं उसके बेटे असद को भी दफनाया गया था। कब्रिस्तान के अंदर अतीक और अशरफ के करीबी रिश्तेदारों को ही जाने दिया गया था। इसमें अशरफ की दोनों बेटियाँ और अतीक के दोनों बेटों का नाम शामिल है। उमेश पाल हत्या कांड के बाद से अतीक के दोनों बेटों को राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह में रखा गया है। कहा जा रहा था कि इस दौरान अतीक की फरार पत्नी शाहिस्ता सरेंडर कर सकती है। लेकिन, वह नहीं पहुँची।
कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन हो गए अतीक और अशरफ
— AajTak (@aajtak) April 16, 2023
ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता @arvindojha और @iSamarthS #AtiqueAhmed #AshrafAhmed #UPPolice #Prayagraj #ShaistaParveen | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/xAAxdnCrfg
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में काल्विन हॉस्पिटल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के लिए 3 हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। मीडिया से बात करते समय हमलावरों ने दोनों को गोलियों से भून दिया था। फिलहाल तीनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, रविवार (16 अप्रैल, 2023) को अतीक और अशरफ का पोस्टमॉर्टम हुआ। इस पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, अतीक और अशरफ पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाई थीं। अतीक के शरीर में कुल 8 गोलियाँ लगीं, वहीं अशरफ को 5 गोलियाँ मारी गईं। अतीक को गोलियाँ उसके सिर, गर्दन, छाती और कमर में मारी गई थी। वहीं, अशरफ के गले, पीठ, कलाई, पेट और कमर में गोलियाँ लगीं। 3 गोलियाँ अशरफ के शरीर में मिलीं। वहीं, 2 गोलियाँ उसके शरीर को चीरते हुए पार कर गईं। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए थे।