Tuesday, March 18, 2025
Homeदेश-समाजअतीक अहमद को 8 तो भाई अशरफ को लगीं 5 गोलियाँ... जिस प्रयागराज में...

अतीक अहमद को 8 तो भाई अशरफ को लगीं 5 गोलियाँ… जिस प्रयागराज में पैदा किया था खौफ, वहीं की मिट्टी में दफ़न हुए दोनों: नहीं पहुँची बीवी शाइस्ता

अतीक और अशरफ को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया। यहीं उसके बेटे असद को भी दफनाया गया था।

लंबे समय तक प्रयागराज में खौफ का दूसरा नाम रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के कब्रिस्तान में ही दफना दिया गया। इससे पहले, अतीक और अशरफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई थी। इस रिपोर्ट के अनुसार अतीक को 8 गोलियाँ और अशरफ को 5 गोलियाँ लगी थीं। दोनों की हत्या शनिवार (15 अप्रैल, 2023) को हुई।

अतीक और अशरफ को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया। यहीं उसके बेटे असद को भी दफनाया गया था। कब्रिस्तान के अंदर अतीक और अशरफ के करीबी रिश्तेदारों को ही जाने दिया गया था। इसमें अशरफ की दोनों बेटियाँ और अतीक के दोनों बेटों का नाम शामिल है। उमेश पाल हत्या कांड के बाद से अतीक के दोनों बेटों को राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह में रखा गया है। कहा जा रहा था कि इस दौरान अतीक की फरार पत्नी शाहिस्ता सरेंडर कर सकती है। लेकिन, वह नहीं पहुँची।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में काल्विन हॉस्पिटल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के लिए 3 हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। मीडिया से बात करते समय हमलावरों ने दोनों को गोलियों से भून दिया था। फिलहाल तीनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, रविवार (16 अप्रैल, 2023) को अतीक और अशरफ का पोस्टमॉर्टम हुआ। इस पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, अतीक और अशरफ पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाई थीं। अतीक के शरीर में कुल 8 गोलियाँ लगीं, वहीं अशरफ को 5 गोलियाँ मारी गईं। अतीक को गोलियाँ उसके सिर, गर्दन, छाती और कमर में मारी गई थी। वहीं, अशरफ के गले, पीठ, कलाई, पेट और कमर में गोलियाँ लगीं। 3 गोलियाँ अशरफ के शरीर में मिलीं। वहीं, 2 गोलियाँ उसके शरीर को चीरते हुए पार कर गईं। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गजराज पर सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक, कहा- मंदिर में हाथियों का उपयोग हमारी संस्कृति: जानिए क्या है...

गज सेवा समिति ने आरोप लगाया है कि हाथियों पर रोक लगाने की माँग करने वाले कथित एक्टिविस्ट हिन्दुओं की 2 हजार साल से अधिक पुरानी परमपराएं बंद करवाना चाहते हैं।

ठाणे की अवैध मस्जिद गिराने में देरी से उखड़ा हाई कोर्ट, श्री स्वामी समर्थ हाउसिंग की जमीन पर खड़ा कर रखा है ढाँचा: पुणे...

न्यू श्री स्वामी समर्थ बोरिवडे हाउसिंग कंपनी ने कोर्ट से गुहार लगाई थी। कंपनी के पास कासरवडवली के बोरिवडे गाँव में 18,000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन है।
- विज्ञापन -