तीन तलाक की लड़ाई लड़ने वाली आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्ष निदा खान को एक बार फिर से विरोध का सामना करना पड़ा है। इस बार शादी समारोह में पहुँची निदा को देखकर भाजपा छोड़ने के नारे लगाए गए। मैरिज होम से बाहर करने का मामला सुर्खियों में आया है। पुलिस को दी तहरीर में निदा ने खुद और परिवार पर जानलेवा हमले का आरोप भी लगाया है।
निदा खान आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी चलाती हैं। पिछले दिनों निदा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तो अब उनके विरोधी गुस्से में हैं। निदा खान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वो अपने मामा की बेटी की शादी में 26 मार्च को पीलीभीत रोड स्थित एक मैरिज होम पहुँची थीं। वहाँ कुछ लोगों ने भाजपा छोड़ने का दबाव बनाया और नारे लगाने लगे। शादी में परिवार के सदस्य भी पहुँचे थे।
During a family wedding, my relatives coerced me to renounce BJP. I was surrounded by a crowd & got minor injuries. They said no Muslims from Bareilly support BJP as it’s a non-Muslim party but you have campaigned for it which is non-muslim. I’ve filed an FIR:BJP leader Nida Khan pic.twitter.com/lzuT0dWMnH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 31, 2022
भाजपा नेत्री निदा खान ने कहा, “एक पारिवारिक शादी के दौरान, मेरे रिश्तेदारों ने मुझे बीजेपी छोड़ने के लिए मजबूर किया। मैं भीड़ से घिरी हुई थी और मुझे मामूली चोटें आईं। उन्होंने कहा कि बरेली का कोई भी मुस्लिम बीजेपी का समर्थन नहीं करता है क्योंकि यह गैर-मुस्लिम पार्टी है लेकिन तुमने इसके लिए प्रचार किया है जो गैर-मुस्लिम है। मैंने FIR दर्ज कराई है।”
मामू के बेटे की शादी में गई थी जहां मुझे BJP से तौबा करने के लिए कहा गया। 3 तलाक को लेकर भी मेरी लड़ाई चली है। उन्होंने (मेरे पति ने) कोर्ट में तेज़ाब फेंकने तक की धमकी दी है। अगर शादी में पुलिस समय पर नहीं आती तो वह लोग लिंचिंग जैसी घटना कर सकते थे:निदा खान, BJP, बरेली, यू. पी. pic.twitter.com/aN5NEyLSD9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2022
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “मामू के बेटे की शादी में गई थी, जहाँ मुझे BJP से तौबा करने के लिए कहा गया। 3 तलाक को लेकर भी मेरी लड़ाई चली है। उन्होंने (मेरे पति ने) कोर्ट में तेज़ाब फेंकने तक की धमकी दी है। अगर शादी में पुलिस समय पर नहीं आती तो वह लोग लिंचिंग जैसी घटना कर सकते थे।”
The complainant filed a complaint of relatives threatening her of a social boycott because she joined a specific party. A case has been filed against 6 people and an investigation is underway: Rohit Singh Sajwan, SSP Bareilly pic.twitter.com/vChQtYXjj2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 31, 2022
बरेली के SSP रोहित सिंह साजवान ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया, “शिकायतकर्ता ने एक विशेष पार्टी में शामिल होने के कारण रिश्तेदारों द्वारा उसे सामाजिक बहिष्कार की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच की जा रही है।”
कौन है निदा खान
निदा खान का 2015 में निकाह शीरान रजा खां से हुआ था। लेकिन साल भर पहले ही दोनों का तलाक हो गया। वह विवादित मौलाना तौकीर रजा की बहू हैं, जिसने विधानसभा चुनाव के दौरान कॉन्ग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी। निदा खान ने उन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उन्होंने तौकीर रजा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिसने अपने ही खानदान की बहू का सम्मान नहीं किया वो कॉन्ग्रेस के ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ कैम्पेन का समर्थन करने का दिखावा कर रहे हैं। निदा खान ने दो टूक कहा कि महिलाओं को सम्मान तो मोदी सरकार में मिला है।
उन्होंने बताया कि उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और पढ़ाई से रोका गया था। इस मामले में निदा ने ससुराल वालों पर मुकदमा भी किया था। निदा को इस्लाम से खारिज करने का फतवा भी दिया गया था। निदा खान ने तीन तलाक मामले में लंबी लड़ाई लड़ी। निदा खान का कहना है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ज्वाइन की तो विरोध शुरू हो गया। उनके चुनावी प्रचार से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर एडिट करके धार्मिक भावनाओं का गलत इस्तेमाल किया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
तौकीर रजा खान के खानदान की बहू निदा तीन तलाक को लेकर अपना डर बयाँ करते हुए कहा था, “जब भी मेरा पति बाहर जाता था तो मैं इस बात से डरी रहती थी कि मेरा पति घर लौटेगा तो मैं उसके निकाह में रहूँगी या नहीं। इसके खिलाफ लड़ाई में भाजपा सरकार ने साथ दिया, महिलाओं को सुरक्षा दी। तौकीर रजा महिलाओं को इस्तेमाल का सामान समझते आए हैं और आज भी वही कर रहे हैं। अगर आज हम जिंदा है तो वो केवल भाजपा की ही देन है।”