Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजमहिला सब-इंस्पेक्टर ने टैक्सी वाले मोहम्मद ताबिश से शादी के लिए लगाई अर्जी, मनाने...

महिला सब-इंस्पेक्टर ने टैक्सी वाले मोहम्मद ताबिश से शादी के लिए लगाई अर्जी, मनाने आए घर वालों को बेरंग लौटाया: भाई ने कहा – ब्रेनवॉश हुआ

ताबिश के बारे में सचिन ने बताया कि जब बरेली के बहेड़ी में उनकी बहन की पोस्टिंग बतौर चौकी प्रभारी थी, तब वहीं वो टैक्सी चलवाता था।

बरेली जिले में UP पुलिस की एक हिन्दू महिला सब-इंस्पेक्टर के मुस्लिम युवक से शादी का आधिकारिक आवेदन पत्र वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। महिला दरोगा का नाम रेशु मलिक है जिन्होंने मोहम्मद ताबिश से शादी करने के लिए SDM कार्यालय में आवेदन दिया है। SDM ने इस आवेदन पर 16 जून, 2023 (शुक्रवार) तक सभी पक्षों की आख्या तलब की थी। महिला दरोगा के भाई ने इस पूरे मामले को लव जिहाद बताते हुए मोहम्मद ताबिश के खिलाफ कार्रवाई की माँग करते हुए आपत्ति दर्ज करवाई है।

रेशु मलिक मूल रूप से मेरठ की रहने वाली हैं। साल 2017 में वो UP पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर भर्ती हुई थीं। उनकी ट्रेनिंग मुरादाबाद में हुई थी। ट्रेनिंग के बाद से उनकी पोस्टिंग बरेली में हुई थी। जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद ताबिश और सब इंस्पेक्टर रेशु मलिक ने SDM सदर के कार्यालय में 17 मई, 2023 को विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी का आवेदन दिया था। इस आवेदन पर SDM ने रेशु मलिक के घर नोटिस भिजवा कर उनका पक्ष माँगा था।

सभी पक्षों को 16 जून तक अपना जवाब लगाने का समय दिया गया था। ऑपइंडिया के पास यह पत्र मौजूद है।

ऑपइंडिया से बात करते हुए रेशु मलिक के भाई सचिन ने बताया कि वह पत्र उन्हें मिला तो पूरा परिवार चौंक गया। बकौल सचिन इस से पहले उन्हें या परिवार में किसी को भी इस मामले में कोई जानकारी नहीं थी। सचिन ने हमें यह भी बताया कि उनके घर वाले रेशु के लिए उनकी जाट बिरादरी में कोई लड़का भी खोज रहे थे। यह नोटिस पाने के बाद सब इंस्पेक्टर रेशु मलिक का पूरा परिवार बरेली पहुँचा। सचिन मलिक ने ऑपइंडिया को बताया कि उन्होंने पूरे परिवार सहित अपनी बहन को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी।

सचिन का कहना है कि वो किसान परिवार से हैं जो हिन्दू धर्म में गहरी श्रद्धा रखता है। उन्होंने दावा किया कि पहले उनकी बहन भी धार्मिक स्वभाव की थी लेकिन बाद में उन्हें ताबिश ने बहला कर बरगला दिया।

ताबिश के बारे में सचिन ने बताया कि जब बरेली के बहेड़ी में उनकी बहन की पोस्टिंग बतौर चौकी प्रभारी थी, तब वहीं वो टैक्सी चलवाता था। शिकायत में मूल रूप से बरेली निवासी ताबिश को अधेड़ उम्र का बताते हुए सचिन ने आरोप लगाया है कि वह इस्लाम का हवाला दे कर महिला सब इंस्पेक्टर को मजारों पर ले जाया करता था। इस दौरान ताबिश पर रेशु मलिक को मुल्ला-मौलवियों से भी मिलाने और आपत्तिजनक तस्वीरें खींच कर ब्लैकमेल करने का भी आरोप है।

इसी शिकायत में ताबिश पर अन्य महिलाओं को भी प्रेम जाल में फँसा कर गंभीर अपराधों को अंजाम देने का आरोप है। सचिन मलिक ने अपनी बहन का ट्रांसफर किसी अन्य जिले में करने की माँग करते हुए ताबिश पर FIR दर्ज कर के जेल भेजने की माँग की है।

ऑपइंडिया से बात करते हुए सचिन ने बताया कि उन्होंने ताबिश और रेशु मलिक की शादी में आपत्ति दर्ज करवा दी है। इस आपत्ति पर अगली तारीख 4 जुलाई, 2023 को पड़ी बताई है। सचिन की शिकायत पर बरेली पुलिस ने मामले को SDM कोर्ट में लंबित बताया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -