Monday, September 16, 2024
Homeदेश-समाजजान बचानी है तो TMC ज्वाइन करो: जिस रितु से हुआ गैंगरेप उसे धमकी,...

जान बचानी है तो TMC ज्वाइन करो: जिस रितु से हुआ गैंगरेप उसे धमकी, ऑपइंडिया से कहा- हिंदू होना, BJP को वोट देना गुनाह

पीड़िता ने कहा कि उसका एकमात्र अपराध हिंदू होना और भाजपा को वोट देना है। पुलिस और टीएमसी दोनों साथ हैं, इसलिए वह बेहद डरी हुई है। पीड़िता आज अपनी और अपने परिवार की जान की भीख माँग रही है।

ऑपइंडिया की एडिटर-इन-चीफ नुपुर जे शर्मा ने 26 जुलाई को हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में टीएमसी की जीत के बाद पार्टी के अत्याचारों की शिकार हुई रितु (बदला हुआ नाम) से बात की। रितु ने पुलिस की उदासीनता के कारण बढ़ रही अपनी पीड़ा और राज्य में पीड़ितों की बेबसी के बारे में खुलकर बताया था।

टीएमसी के गुंडों ने पिता के सामने ही रितु के साथ सामूहिक बलात्कार किया था और इस मामले में मदद करने की बजाय पुलिस ने उसे और उसके पिता को ही लगातार परेशान किया। पिता-बेटी पर घटना को अलग रूप देने और इसे रिकॉर्ड में दर्ज करने का दबाव डाला गया। रितु ने ऑपइंडिया की एडिटर नुपुर जे शर्मा को बताया कि उसे धमकी भरे फोन भी आए हैं। फोन पर धमकाया गया कि अगर वह पुलिस के पास जाने की कोशिश की तो पुलिस भी उसके साथ बलात्कार करेगी।

रितु ने कल (28 जुलाई, बुधवार) को दावा किया कि उसे जबरदस्ती स्थानीय टीएमसी बदमाश मामून शेख के पास ले जाया गया, जिसके इशारे पर 2 मई 2021 को टीएमसी के गुंडों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था। उन लोगों ने रितु पर एनएचआरसी में दर्ज बलात्कार की शिकायत को वापस लेने का दबाव डाला और टीएमसी में शामिल नहीं होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

पीड़ितों ने सुप्रीम कोर्ट की वकील मोनिका अरोड़ा को अपनी दुर्दशा के बारे में बताया। उसके बाद एनएचआरसी को शिकायत दर्ज कराई गई।

28 जुलाई को दर्ज शिकायत में रितु (बदला हुआ नाम) ने NHRC में अपनी पहली शिकायत दर्ज करने के बाद से मिल रही धमकियों और उसके एवं उसके पिता पर की गई बर्बरता का विवरण संक्षेप में प्रस्तुत किया गया है।

रितु की कॉपी (बदला हुआ नाम) एनएचआरसी में दर्ज दूसरी शिकायत

एनएचआरसी की शिकायत में रितु ने लिखा है कि उसने 23 जुलाई को एनएचआरसी के समक्ष अपनी पहली शिकायत दर्ज करवाई, उसके बाद से ही उस पर पुलिस और स्थानीय टीएमसी गुंडों द्वारा शिकायत वापस लेने और अपना बयान बदलने के लिए लगातार दबाव डाला गया।

23 जुलाई को उसने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों ने उसके पिता को गाली दी और उसे (पीड़िता को) उसके सामने पेश करने के लिए कहा। रितु ने अपनी शिकायत में लिखा कि उनकी बॉडी लैंग्वेज से यह स्पष्ट था कि वे उसे नुकसान पहुँचाना चाहते थे। उन्होंने उस दिन कुछ जाने-माने लोगों को फोन करके खुद को बचाया, जिन्होंने एनएचआरसी से संपर्क किया।

26 और 27 जुलाई को टीएमसी नेताओं ने उसके परिवार और रिश्तेदारों से संपर्क किया। रितु के शिकायत वापस नहीं लेने और अपना बयान वापस नहीं लेने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। रितु ने अपनी शिकायत में कहा कि टीएमसी के गुंडों ने उसके परिवार और रिश्तेदारों पर काफी दबाव डाला।

‘मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं हिंदू हूँ और मैंने BJP को वोट दिया’

फिर 28 जुलाई (बुधवार) को उसे जबरदस्ती टीएमसी के मामून शेख के पास ले जाया गया, जिसने उससे कहा कि वो टीएमसी में शामिल हो जाए वरना उसे और उसके परिवार को मार दिया जाएगा। रितु ने अपनी शिकायत में कहा, “उन्होंने मुझे स्पष्ट रूप से कहा कि मुझे बचाने वाला कोई नहीं है, इसलिए मुझे टीएमसी में शामिल हो जाना चाहिए।”

रितु की शिकायत का अंश

उसने कहा, “मैं बेहद डरी हुई हूँ। पुलिस और टीएमसी दोनों एक साथ हैं और मुझ पर अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं एक हिंदू हूँ और मैंने भाजपा को वोट दिया। कृपया मुझे और मेरे परिवार की जान बचा लीजिए।”

NHRC में अपनी पहली शिकायत में रितु ने 7 टीएमसी गुंडों द्वारा उस पर की गई बर्बरता के बारे में बताया था। इन लोगों ने उसे नग्न किया और उसके पिता के सामने बारी-बारी से उसका बलात्कार किया। उसने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया था कि टीएमसी के गुंडे पिता-पुत्री को टीएमसी में शामिल होने और भाजपा छोड़ने की धमकी दे रहे थे।

बंगाल पीड़िता के साथ ऑपइंडिया का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

26 जुलाई को ऑपइंडिया से बात करते हुए रितु ने खुलासा किया कि कैसे टीएमसी के गुंडों ने राज्य पुलिस की मिलीभगत से बंगाल के अंदरूनी हिस्सों के कई गाँवों और कस्बों में उन पर और कई अन्य भाजपा पीड़ितों के साथ अत्याचार किया। कथित तौर पर टीएमसी के लिए काम करने वालों द्वारा उनके इलाके के कई घरों पर बेरहमी से हमला किया गया था।

टीएमसी के गुंडों द्वारा कुछ महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार की खबर भी जंगल की आग की तरह फैली थी। ऑपइंडिया से बात करते हुए रितु कहती हैं कि जहाँ गाँव जल गया और महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ, वहाँ पुलिस नजर नहीं आई। उनका कहना है कि जब मदद के लिए फोन किया जा रहा था तो पुलिस ने फोन तक नहीं उठाया।

ऑपइंडिया की एडिटर-इन-चीफ नुपुर जे शर्मा के साथ रितु का इंटरव्यू यहाँ पर पढ़ा जा सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -