Sunday, November 24, 2024
Homeदेश-समाजवेब सीरीज का नाम 'आश्रम' रखना गलत: MP के गृह मंत्री ने कहा- अब...

वेब सीरीज का नाम ‘आश्रम’ रखना गलत: MP के गृह मंत्री ने कहा- अब स्क्रिप्ट देखने के बाद ही शूटिंग की इजाजत

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमला विरोध प्रदर्शन का सही रास्ता नहीं है और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन प्रकाश झा को भी सोचना चाहिए कि वे क्या गलत कर रहे हैं।

वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ को लेकर मध्य प्रदेश में घमासान जारी है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आश्रम 3 का नाम बदलने की माँग को लेकर वाहनों में तोड़फोड़ की थी। साथ ही वेब सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी थी। इन सबके बीच अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आश्रम नाम पर उन्हें भी आपत्ति है।

वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ को लेकर उठे विवाद के बाद मध्य प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। सरकार अब नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि इसका नाम बदलने का वे भी पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे समस्या हो।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आश्रम 3 के विवाद के बाद प्रदेश सरकार फिल्मांकन को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है। अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी।”

मिश्रा ने कहा, “आश्रम वाले मामले में भी हम एक स्थायी गाइडलाइन जारी करने वाले हैं कि आपत्तिजनक अगर कोई सीन है या किसी धर्म की भावना को आहत करने वाला कोई सीन आपकी स्टोरी में है तो वो स्टोरी पहले जिला प्रशासन को दें और अनुमति लें। उसके बाद ही फिल्मांकन करें। मध्य प्रदेश में शूटिंग करने आइए, स्वागत है, लेकिन आपत्तिजनक दृश्य अगर उन्हें कोई महसूस होता है या किसी और को भी होता है, वो जानकारी जिलाधिकारी को दें।” 

इसके साथ ही मिश्रा ने ये भी कहा कि हमला विरोध प्रदर्शन का सही रास्ता नहीं है और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन प्रकाश झा को भी सोचना चाहिए कि वे क्या गलत कर रहे हैं।

बता दें कि रविवार (अक्टूबर 24, 2021) को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग स्थल पर जमकर तोड़फोड़ की। शहर की पुरानी जेल में चल रही शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता घुस गए और उन्होंने यूनिट के सामान व गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी। करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा, पुलिस के पहुँचने के बाद मामला शांत हुआ।

बजरंग दल का कहना है कि प्रकाश झा ने आश्रम वेब सीरीज में आश्रम व्यवस्था को गलत तरीके से दिखाया है, जो हमारी संस्कृति पर चोट है। बजरंग दल ने चेतावनी दी थी कि यदि सीरीज का नाम और कंटेंट नहीं बदला तो भोपाल में शूटिंग नहीं होने देंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने आश्रम के साथ ही डाबर के करवा चौथ के अवसर पर जारी किए गए एक विज्ञापन पर भी आपत्ति जताई और कहा कि हमेशा हिंदू धर्म के त्‍योहारों को लेकर इस तरह की क्लिपिंग और विज्ञापन क्‍यों जारी किए जाते हैं। आज वो लेस्बियन को करवा चौध का व्रत तोड़ते हुए दिखा रहे हैं, कल को लड़कों-लड़कों को शादी के फेरे लेते हुए दिखा देंगे। डाबर के विज्ञापन पर कार्रवाई को लेकर उन्‍होंने कहा कि डाबर के लेस्बियन विज्ञापन पर डीजीपी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि जाँच कर विज्ञापन को हटाए नहीं तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

बता दें कि डाबर ब्रांड ने अपने स्किन केयर क्रीम ब्लीच के विज्ञापन में दो लड़कियों को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया था। यह विज्ञापन 23 अक्टूबर की रात को लॉन्च किया गया था। तभी से इसका काफी विरोध हो रहा था। विरोध के बाद डाबर ने अपना विज्ञापन वापस ले लिया है और माफी माँगी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की अगुवाई वाली महायुति ने रचा इतिहास, यूपी-बिहार-राजस्थान उपचुनावों में INDI गठबंधन को दी पटखनी: जानिए 15 राज्यों के...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने इतिहास रच दिया। महायुति की तिकड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता साफ किया।

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -