OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025
Homeदेश-समाजहटाओ BHU से राजीव गाँधी का नाम: साउथ कैंपस का नाम बदलने पर एकमत...

हटाओ BHU से राजीव गाँधी का नाम: साउथ कैंपस का नाम बदलने पर एकमत से फैसला

कई छात्रों ने एक मत से कहा परिसर का नाम या तो महामना के नाम पर रखा जाए अगर नहीं तो उन्हीं के हिन्दू महासभा के कुछ साथियों सावरकर, गोलवरकर या हेडगेवार के नाम पर भी रखा जा सकता है। इन सभी का BHU की स्थापना के समय मालवीय जी को सहयोग रहा है।

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का नाम विश्वविद्यालय के दक्षिणी कैम्पस से हटाने की सिफारिश की है। पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि संस्थान में राजीव गाँधी का कोई योगदान नहीं था। बीएचयू कोर्ट विश्वविद्यालय की एक सलाहकार संस्था है।

यह साउथ कैम्पस 2006 में स्थापित हुआ था। मुख्य कैम्पस से 60 किलोमीटर दूर मिर्ज़ापुर के बरकछा में स्थित यह कैम्पस मुख्यतः कृषि विज्ञान के अनुसंधानों को समर्पित है। 19 अगस्त, 2006 को इसका लोकार्पण तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह ने किया था।

नाम बदलने का प्रस्ताव कोर्ट ने यूनिवर्सिटी के निर्णय लेने वाली संस्था अकादमिक काउंसिल के पास भेज दिया है। कोर्ट की इस बैठक की अध्यक्षता चांसलर गिरिधर मालवीय ने की, जो इलाहबाद हाई कोर्ट से रिटायर्ड जज हैं। इसके अलावा वह विश्वविद्यालय के संस्थापक और हिन्दू महासभा के नेता महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र हैं। महामना को 2015 में भारत रत्न से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था।

9 दिसंबर, 2019 को हुई जिस बैठक में यह निर्णय किया गया, वह कोर्ट की 63वीं बैठक थी। जस्टिस मालवीय के अनुसार यह प्रस्ताव कोर्ट ने एकमत से पारित किया है

नाम बदलने की इस प्रक्रिया के दौरान जब ऑपइंडिया ने BHU के सोशल साइंस, कला संकाय, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय सहित बरकछा कैंपस के कुछ छात्रों से बात की कि क्या राजीव गाँधी का नाम हटाना ठीक है तो ज़्यादातर ने एक सुर में कहा कि बिलकुल हटना चाहिए हम छात्र तो बहुत पहले से ही माँग करते आ रहे हैं। अब प्रशासन ने इसका स्वतः संज्ञान लिया है। और प्रस्ताव भी BHU कोर्ट में पारित हो गया है।

BHU कोर्ट की बैठक में प्रस्ताव पारित

जब हमने छात्रों से पूछा कि आप छात्र क्या चाहते हैं? किसके नाम पर हो BHU के दक्षिणी परिसर का नाम? तो अमित, मनोज, अमन, पंकज,शुभम, कृष्णा कुमार, शशिकांत मिश्र, आनंद मोहन झा, विनायक जैसे कई छात्रों ने एक मत से कहा परिसर का नाम या तो महामना के नाम पर रखा जाए अगर नहीं तो उन्हीं के हिन्दू महासभा के कुछ साथियों सावरकर, गोलवरकर या हेडगेवार के नाम पर भी रखा जा सकता है। इन सभी का BHU की स्थापना के समय मालवीय जी को सहयोग रहा है। हालाँकि, कुछ लोगों ने महात्मा गाँधी का नाम भी सुझाया तो छात्रों ने यह कहकर इसे ख़ारिज किया कि वाराणसी में पहले से ही महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ है। तो सावरकर का नाम भी चल सकता है क्योंकि वो भी महामना के सहयोगी रहे हैं।

धर्म विज्ञान संकाय के पूर्व छात्र डॉ. मुनीश मिश्र से जब ऑपइंडिया ने बात की तो उन्होंने कहा, “BHU कोर्ट का यह कदम स्वागत योग्य है। इसके लिए साउथ कैम्पस बनने के समय से ही माँग होती चली आ रही थी। जैसे महामना जी शृंगेरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी की ही उपस्थित में विश्वविद्यालय का शिलान्यास कराना चाहते थे, पर समय की जरूरत को समझते हुए लार्ड हार्बिन की उपस्थिति में हुआ किन्तु उस समारोह का समापन शंकराचार्य की पादुका आने के उपरांत ही हुआ। उसी तरह तत्कालीन कुलपति महोदय ने समय की माँग को देखते हुए नामकरण किया, अब अगर बदला जा रहा है तो स्वागत योग्य कदम है।”

जैसे ही यह खबर कॉन्ग्रेस को लगी तो उम्मीद के मुताबिक कॉन्ग्रेस ने इस सिफारिश का विरोध किया है। कॉन्ग्रेस नेता अजय राय ने कहा है कि उनकी पार्टी ऐसा होने ही नहीं देगी। “अगर ऐसी कोई कोशिश हुई तो कॉन्ग्रेस सड़कों पर उतरेगी, और नाम बदलीकरण होने ही नहीं देगी।” पूर्व में विधायक रह चुके राय 2014 में प्रधानमंत्री (तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के और वाराणसी लोक सभा के भाजपा प्रत्याशी) नरेंद्र मोदी से लोक सभा चुनाव हार चुके हैं।

इसके पहले बीएचयू कुछ दिन पूर्व भी चर्चा में था। उस समय उसके सनातन विद्या और धर्म विज्ञान संकाय (SVDV फैकल्टी) में एक मुस्लिम प्रोफेसर डॉ. फ़िरोज़ खान की नियुक्ति का छात्रों ने कड़ा किरोध किया था क्योंकि यह संकाय केवल सनातन धर्म के धर्मावलम्बियों के लिए ही बना था। एक महीने से अधिक समय तक चला गतिरोध तब टूटा जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने समझौता करते हुए डॉ. फ़िरोज़ खान को दूसरे विभाग में उसी विषय की शिक्षा में समायोजित कर लिया और उन्होंने SVDV से त्यागपत्र दे दिया।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

रवि अग्रहरि
रवि अग्रहरि
अपने बारे में का बताएँ गुरु, बस बनारसी हूँ, इसी में महादेव की कृपा है! बाकी राजनीति, कला, इतिहास, संस्कृति, फ़िल्म, मनोविज्ञान से लेकर ज्ञान-विज्ञान की किसी भी नामचीन परम्परा का विशेषज्ञ नहीं हूँ!

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

5000 मुस्लिमों की भीड़ ने ठप्प की रेलवे सेवा, प्रखंड मुख्यालय फूँका, पुलिसवालों ने मस्जिद में छिप कर बचाई जान: बंगाल में वक़्फ़ के...

जिन गाड़ियों को फूँका गया है उनमें पुलिस के वैन और सार्वजनिक बसें शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जवानों पर 'बम जैसे पदार्थ' फेंके गए।

हिन्दुओं के खिलाफ कोई भी मामला हो, काले कोट में दिखता है एक ही चेहरा: अब वक्फ की पैरवी करेंगे कपिल सिब्बल, संयोग या...

कपिल सिब्बल बार-बार उन पक्षों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो बहुसंख्यक हितों के विरोध में और अल्पसंख्यक विशेषाधिकारों के पक्ष में खड़े होते हैं।
- विज्ञापन -