मुंबई के एक इलाक़े में कोरोना संक्रमण आपदा के बीच लोगों का बकरीद की शॉपिंग करते वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। मोहसिन शेख नामक ट्विटर यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसे किलेदार जोगेश्वरी बकरा मंडी का बताया गया है। ये बकरीद की शॉपिंग से गुलजार बाजार MTNL की दफ्तर के अपोजिट साइड में स्थित है। ये उद्धव ठाकरे की सरकार की भी पोल खोलती है, जो अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मजाक उड़ाने में लगे हैं।
उक्त वीडियो ‘बकरा मंडी’ का है, जिससे पता चलता है कि बकरीद की खरीददारी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जम कर धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। बता दें कि गुरुवार (जुलाई 30, 2020) को बकरीद मनाया जाना है, जिसके लिए लोग बकरे खरीदते हैं। महाराष्ट्र में सरकार ने बकरों की ऑनलाइन खरीददारी करने को कहा है, ताकि बाजारों में भीड़ न जुटे, लेकिन तब भी लोग बेख़ौफ़ निकल रहे।
No social Distancing No Mask even small childrens are there at Kiledar Jogeshwari west Bakra Mandi Opposite Mtnl,Government Order is only for Goats Online buying any COVID19 Positive Pateint enter then it will be a biggest Disaster @AnilDeshmukhNCP @MumbaiPolice pls take action pic.twitter.com/JLze1vEWPQ
— mohsin shaikh (@Mohsinshaikh_1) July 25, 2020
लोगों ने डर जताया है कि अगर इस बाजार में एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव निकला तो फिर एक बड़ी जनसंख्या के संक्रमित होने का ख़तरा पैदा हो जाएगा। इसे उद्धव ठाकरे सरकार की तुष्टिकरण की भी रणनीति के रूप में बताते हुए निशाना साधा जा रहा है, क्योंकि शरद पवार इसी प्रकार की राजनीति करते आए हैं और उद्धव सरकार को वही बतौर गठबंधन साथी प्रभावित करते रहे हैं।
इधर महाराष्ट्र सरकार ने देश में जारी लॉकडाउन के बीच कोरोना महामारी से जूझ रहे डॉक्टरों के वेतन में कटौती कर दी है। बताया जा रहा है कि राज्य की उद्धव सरकार ने लगातार गिरती अर्थव्यवस्था के बाद यह फैसला लिया है। हालाँकि, महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर डॉक्टरों ने असंतोष व्यक्त किया है, साथ ही कहा है कि इससे उनके काम पर असर पड़ेगा। इससे उद्धव सरकार की पहले से ही आलोचना हो रही है।