Tuesday, July 15, 2025
Homeदेश-समाज'सांसद पति ने शराब पीकर मुझे पीटा, फिल्म इंडस्ट्री की कई महिलाओं से संबंध'...

‘सांसद पति ने शराब पीकर मुझे पीटा, फिल्म इंडस्ट्री की कई महिलाओं से संबंध’ – सलमान के फैन BJD सांसद पर केस

"अनुभव मोहंती का फिल्म इंडस्ट्री की कई महिलाओं के साथ विवाहेतर सम्बन्ध है। जब भी अपने सांसद पति को शराब पीने से रोकना चाहा या शराब न पीने की सलाह दी तो वो हिंसक हो जाते थे, हमला कर देते थे। घर से बाहर निकालने का प्रयास भी करते थे।"

ओडिशा की सत्ताधारी बीजू जनता दल के सांसद अनुभव मोहंती की पत्नी ने उन पर घेरलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। उड़िया फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी ने अपने पति और केंद्रपारा के सांसद अनुभव मोहंती के खिलाफ कटक के SDJM कोर्ट में केस दर्ज कराया। ये मामला ‘प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट’ के सेक्शन 12 के तहत दर्ज कराया गया। इससे विवादित बीजद सांसद की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

वर्षा प्रियदर्शिनी ने आरोप लगाया है कि उनके पति अनुभव मोहंती ने उनके साथ मारपीट की और प्रताड़ित किया। अभिनेत्री ने कोर्ट में दायर की गई अपनी याचिका में अपने पति से ‘मेंटेनेन्स’ की माँग भी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्षा ने आरोप लगाया है कि उनके पति को शराब की लत है और अपने घर पर साथियों संग शराब की महफ़िल जमाते रहते हैं। अभिनेत्री ने उन पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

वर्षा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जब भी अपने सांसद पति को शराब पीने से रोकना चाहा या शराब न पीने की सलाह दी तो वो हिंसक हो जाते थे और उन पर हमला कर देते थे। साथ ही वो वर्षा को घर से बाहर निकालने का प्रयास भी करते थे। साथ ही ये भी आरोप लगाया कि अनुभव मोहंती के ऑलीवुड इंडस्ट्री की कई महिलाओं के साथ विवाहेतर सम्बन्ध हैं। अनुभव ने दावा किया है कि फ़िलहाल उन्हें कोर्ट से कोई नोटिस नहीं मिला है।

अनुभव मोहंती ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोर्ट की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार का नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि नोटिस मिलते ही वो सार्वजनिक रूप से सभी को इसकी जानकारी देंगे। अभिनेता से राजनेता बने मोहंती ने कहा कि नोटिस मिलने तक इन्तजार करना ही ठीक रहेगा। इस मामले को कोर्ट की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर लिया गया है और 7 सितम्बर को सुनवाई भी होनी है, ऐसे में सभी की नजरें उसी पर टिकी हैं।

जहाँ तक अनुभव मोहंती की बात है, वो सलमान खान के बड़े फैन हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर सलमान खान की तस्वीरें डालते रहते हैं और उनसे लाइक करने की गुहार भी लगाते रहते हैं। उन्होंने एक बार लिखा था कि सलमान खान उनके आइडल हैं और उन्होंने एक बार माँ दुर्गा की पूजा की थी और भगवान से माँगा था कि वो सलमान खान की तरह दिखने लगे। वो सलमान खान से मिल भी चुके हैं।

इससे पहले उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर एक मीडिया संस्थान और पत्रकारों को धमकाया था। सांसद मोहंती ने धमकी देते हुए कहा था कि वो इन पत्रकारों का वही हश्र कर देंगे, जो अभिजीत अय्यर मित्रा का किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि ‘ओडिशा टेलिविजन नेटवर्क (OTN)’ हर वो गलत चीजें कर रहा है, जो मीडिया को नहीं करनी चाहिए। बता दें कि ओडिशा में उनकी ही पार्टी की सरकार है। नवीन पटनायक पार्टी और सरकार के मुखिया हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पहले ‘पायलट की गलती’ वाली खबर चलाई, फिर फ्यूल कंट्रोल स्विच पर किया गुमराह: क्या एअर इंडिया हादसे में विदेशी मीडिया ने पहले ही...

लगता है कि सारा दोष पायलटों पर मढ़ के बोइंग की साख को बचाने के लिए किया जा रहा है। पायलटों को बलि का बकरा बनाना बोइंग की पुरानी आदत रही है।

भारत-नेपाल सीमा पर इस्लामी कट्टरपंथियों का डेरा, मस्जिद-मजार जिहाद के लिए दक्षिण भारत से आ रहा मोटा पैसा: डेमोग्राफी भी बदली, ₹150 करोड़ फंडिंग...

भारत-नेपाल सीमा पर डेमोग्राफी बदलने का बड़ा खेल उजागर हुआ है। यहाँ आयकर विभाग को 150 करोड़ की फंडिंग के सबूत मिले हैं।
- विज्ञापन -