Thursday, September 19, 2024
Homeदेश-समाजतृणमूल सांसद ने लालच देकर हज़ारों निवेशकों को ठगा, बाद में कम्पनी में लटकाए...

तृणमूल सांसद ने लालच देकर हज़ारों निवेशकों को ठगा, बाद में कम्पनी में लटकाए ताले

निवेशकों के रुपए लौटाने का समय आया तो तृणमूल संसद व अन्य आरोपितों ने कम्पनी में ताला लटका दिया। कई निवेशकों ने न सिर्फ़ अपने रुपए लगाए थे, बल्कि अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी निवेश करने के लिए मनाया था।

तृणमूल कॉन्ग्रेस के राज्यसभा सांसद कँवर दीप सिंह के ख़िलाफ़ निवेशकों से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। ये मामला तृणमूल सांसद सहित 7 लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज किया गया है। आरोपितों ने निवेशकों को रकम दुगुना करने का झाँसा दे ठगा। निवेश के एवज में निवेशकों को घर और ज़मीन देने का झाँसा दिया। मामले में तृणमूल संसद की रियल एस्टेट कम्पनी के निदेशक सत्येन्द्र कुमार सिंह, सुचेता खेमका, जयप्रकाश सिंह, बृजमोहन महाजन, छत्रसाल सिंह और नन्द किशोर सिंह को भी आरोपित बनाया गया है।

आरोपितों ने वर्ष 2010 में कानपुर के मॉल रोड इलाक़े में अलकेमिस्ट इंफ्रा रियलिटी और अलकेमिस्ट इंफ्रा टाउनशिप लिमिटेड के नाम से कम्पनियाँ खोली। उन्होंने निवेशकों को लालच दिया कि उनके द्वारा दी गई रक़म का कई गुना उन्हें वापस मिलेगा। कम्पनी की तरफ से उन्हें ज़मीन और फ्लैट देने का लालच भी दिया गया।

आरोपितों द्वारा खोली गई कंपनियों को हज़ारों निवेशक मिले। लेकिन, जब वादे के अनुसार निवेशकों के रुपए लौटाने का समय आया तब तृणमूल संसद व अन्य आरोपितों ने कम्पनी में ताला लटका दिया। कई निवेशकों ने न सिर्फ़ अपने रुपए लगाए थे, बल्कि अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इसमें रुपए निवेश करने को मनाया था। पुलिस को अब तक 100 ऐसे निवेशकों के फोन आ चुके हैं, जिन्होंने अपने साथ ठगी होने की बात कही है।

पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। पवन मिश्रा ने इस मामले की तहरीर दी थो, जो ख़ुद तृणमूल राज्यसभा सांसद केडी सिंह द्वारा धोखाधड़ी का शिकार रहे हैं। केडी सिंह तहलका मैगजीन के भी मुख्य निवेशक थे और नारद स्कैम में भी उन पर मामला चल रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भले फाइनल हार गई टीम इंडिया, पर भारत की अर्थव्यवस्था में ₹11637 करोड़ जोड़ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप: 48 हजार नई नौकरियाँ भी पैदा...

ICC द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 45 दिन चले इस विश्व कप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को ₹11,637 करोड़ का फायदा मिला है।

नंदू पासवान और गौतम पासवान के विवाद में जली नवादा की महादलित बस्ती, ‘बहुजनों पर हमला’ बता जाति की आग लगाने निकल पड़े राहुल...

बिहार को एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है। नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगा दी गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -