Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाजबीरभूम नरसंहार मामले में CBI ने 21 लोगों के खिलाफ दायर की FIR: कहा-...

बीरभूम नरसंहार मामले में CBI ने 21 लोगों के खिलाफ दायर की FIR: कहा- 80 लोगों की भीड़ ने हत्या के इरादे से किया था हमला

सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि TMC नेता और स्थानीय पंचायत के उप-प्रधान भादू शेख की हत्या का बदला लेने के लिए हिंसा की गई थी।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बर्बरतापूर्वक पिटाई के बाद जिंदा जलाकर मार डाले गए 10 लोगों के मामले में केंद्रीय जाँच एजेंसी CBI ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में सीबीआई ने 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन आरोपियों पर IPC की धारा 147, 148, 149 सहित कई गंभीर धारा लगाई गईं है। इसके साथ ही इन लोगों पर सशस्त्र दंगे करने का आरोप लगाया गया है।

सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि TMC नेता और स्थानीय पंचायत के उप-प्रधान भादू शेख की हत्या का बदला लेने के लिए हिंसा की गई थी। लगभग 70-80 लोगों की अनियंत्रित भीड़ ने पीड़ितों के घरों पर हमला किया। वहाँ तोड़फोड़ की और उन्हें जान से मारने के इरादे से उनके घरों में आग लगा दी। बता दें कि इस घटना से एक दिन पहले अज्ञात हमलावरों ने भादू शेख पर देसी बम से हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

DIG अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सीबीआई टीम सीएफएसएल (CFSL) टीम के साथा शनिवार (26 मार्च 2022) को रामपुरहाट इलाके के बगतुई गाँव पहुँच गई है और घटना की जाँच शुरू कर दी है। सीबीआई के अधिकारियों ने मामले की जाँच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित SIT के अधिकारियों से इस मामले से जुड़े सारे कागजात भी ले लिए हैं। जाँच में किसी तरह अड़ंगा ना पहुँचे और सबूतों के साथ किसी तरह छेड़छाड़ ना हो, इसको लेकर गाँव में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त कर दिया गया है।

भादू शेख की हत्या के बाद मंगलवार (22 मार्च 2022) को अपराधियों 10-12 घरों को निशाना बनाते हुए इनके परिवारों के साथ मारपीट भी की थी। उसके बाद उनके घरों में आग लगा दी थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी।

इसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए जाँच के लिए मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया था। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि राज्य की ममता बनर्जी की सरकार के इशारे पर पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है।

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया और TMC के ब्लॉक प्रमुख अनिरुल हुसैन को सरेंडर करने के लिए कहा था। इसके बाद पुलिस ने हुसैन को गिरफ्तार कर लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संभल में मस्जिद का हुआ सर्वे तो जुमे पर उमड़ आई मुस्लिम भीड़, 4 गुना पहुँचे नमाजी: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन निगरानी

संभल में विवादित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पर सामान्य दिनों के मुकाबले 4 गुना मुस्लिम आए। यह बदलाव मंदिर के दावे के बाद हुआ।

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।
- विज्ञापन -