उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल के बाद अब रेलवे स्टेशन पर नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के चारबाग स्टेशन का होने का दावा किया जा रहा है। रेलवे पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान ले कर जाँच शुरू कर दी है। हिन्दू महासभा ने स्टेशन पर हुई नमाज़ के विरोध में पुलिस को शिकायत सौंपी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिन्दू महासभा की शिकायत में उत्तर प्रदेश में सार्वजानिक स्थलों पर नमाज़ पर प्रतिबंध होने के बाद भी स्टेशन पर नमाज़ होने पर आपत्ति जताई गई है। शिकायत हिन्दू महासभा के पदाधिकारी शिशिर चतुर्वेदी ने दर्ज करवाई है। उनके मुताबिक नमाज़ प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पढ़ी गई है। शिकायतकर्ता ने स्टेशन परिसर में बनी एक मजार और एक मस्जिद को अवैध बताते हुए उस पर भी कार्रवाई की माँग की है।
UP | CM Yogi has denied permission for any public namaaz. Thus we submitted a memorandum asking them to take action against the person doing namaaz on railway station. Such activities should not be permitted: Shishir Chaturvedi, National Spokesperson Hindu Mahasabha pic.twitter.com/KRHS5jkWA0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 16, 2022
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक स्टेशन पर नमाज़ शाम 7 बजे पढ़ी गई। शिशिर चतुर्वेदी की शिकायत पर चारबाग रेलवे पुलिस के DSP प्रथम ने बताया, “शिकायत की जाँच करवाई जा रही है। जाँच के बाद जो भी तथ्य प्रकाश में आएँगे उन पर नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा। इस नमाज़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। SP GRP ने भी इस वीडियो पर जाँच करवा कर कार्रवाई की बात कही है।
प्रभारी जीआरपी चारबाग को उक्त प्रकरण की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
— SP GRP LUCKNOW (@spgrplucknow) July 16, 2022
22 सेकेण्ड के इस वीडियो में नमाज़ी ने गुलाबी रंग का कुर्ता पायजामा पहन रखा है और सिर पर नमाज़ी टोपी लगा रखी है। उसने एक जगह दीवाल के बगल में चटाई बिछा रखी है जहाँ रेलवे के एनाउंसमेंट की आवाज साफ़ सुनाई दे रही है। दीवाल पर ‘एक तू ही सच्चा, तेरा नाम सच्चा’ लिखा हुआ है। यह वीडियो बगल से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बनाई है।
गौरतलब है कि इस से पहले लखनऊ में ही लू लू मॉल के अंदर नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने मॉल के आगे विरोध प्रदर्शन किया है। जहाँ अज्ञात नमाज़ियों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है वहीं विरोध दर्ज करवाते कई हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है।