मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना मेरठ के थानाक्षेत्र सरधना की है। यहाँ के गाँव मेहरमती गणेशपुर निवासी एक हिन्दू युवक ने रविवार को पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में युवक ने बताया कि रविवार की सुबह उसकी बहन उपले बना रही थी। तभी, वहाँ मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग पहुँच गए जो लड़की से छेड़खानी करने लगे। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित उसका मुँह दबा कर जंगल की तरफ जाने लगे।
जैसे-तैसे पीड़िता आरोपितों के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुँची और परिजनों को सारी बात बताई। इस मामले में गाँव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत द्वारा आरोपितों से माफ़ी मँगवा कर मामले को दबा दिया गया। मगर, उसके बाद कुछ ही देर में पीड़िता के घर पर मुस्लिम भीड़ जमा हो गई। इस दौरान भीड़ के हाथों में लाठी-डंडे, धारदार हथियार और अवैध तमंचे थे। इन सभी ने पीड़िता सहित उसके अन्य परिजनों पर हमला बोल दिया।
शिकायतकर्ता के मुताबिक हिंसक भीड़ ने पीड़िता के तमाम पारिवारिक सदस्यों को पीटा। पीड़ित परिवार की चीख पुकार और शोरगुल सुन कर हिन्दू पक्ष के लोग भी जुटने लगे, लेकिन तब मुस्लिम भीड़ ने मदद के लिए आ रहे लोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। कुछ ही देर में दोनों पक्षों की तरफ से पथराव होने लगा। पीड़ित पक्ष ने आरोपितों पर धारदार हथियार चलाने और फायरिंग करने का भी आरोप लगया है।
#मेरठ:थाना सरधना क्षेत्र के मेहरमती गांव स्थित गणेशपुर में दो पक्षों (हिन्दू-मुस्लिम) के बीच विवाद,खुले मैदान में उपले बनाने और क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्ष आयें सामने,मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते पुलिस मौके पर पहुंची,पिता और पुत्री चोटिल, पुलिस ने कुछ लोग हिरासत में… pic.twitter.com/KisultgTNI
— NEWSNOWLIVE (@newsnowlivee) November 24, 2024
इस बीच मामले की जानकारी पुलिस को मिली। घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुँची और विवाद को शांत करवाया। घटना के बाद डिप्टी एसपी भारी फ़ोर्स सहित गाँव में कैम्प कर रहे हैं। इस हिंसा के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे से उलझते देखा जा सकता है।
मेरठ के एसपी ग्रामीण ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ अन्य हमलावर फरार हैं जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं हिंसा के वायरल वीडियो के आधार पर अलग से केस दर्ज करके बवाल कर रहे आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिन्दू संगठनों ने भी इस मामले में पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।