राजस्थान के भीलवाड़ा में उदयपुर से जयपुर के बीच चलने ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस को पटरी से पलटाने की साजिश का खुलासा हुआ है। ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस के आने से पहले पटरी पर पत्थर, लोहे की रॉड और लकड़ियाँ रख कर इसे पलटने की साजिश की गई थी।
उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली ‘वन्दे भारत’ सोमवार (2 अक्टूबर, 2023) को सुबह 7:50 पर उदयपुर से रवाना होकर दोपहर 2:10 मिनट पर जयपुर पहुँचती है। यह ट्रेन भीलवाड़ा दिन में 10:20 बजे पहुँचती है। इसी समय ट्रेन की पटरी पर यह पत्थर पाए गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस रुकी हुई है और रेलवे के कर्मचारी पटरी पर से पत्थर हटा रहे हैं। पटरी पर कई जगह एक के ऊपर एक कई पत्थर रखे गए हैं। इस वजह से ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस पत्थरों के हटने तक खड़ी रही।
ट्रेन के चलने के कारण पटरी पर होने वाले कम्पन के कारण पत्थर नीचे ना गिरे इसके लिए भी साजिशकर्ताओं ने इंतजाम किया था। ऐसी जगह पर पत्थर रखे गए थे जहाँ दो पटरियाँ आपस में मिलती हैं। इन पटरियों के बीच में लोहे की रॉड लगा कर पत्थर रखे गए थे जिससे ट्रेन इसके ऊपर चढ़े और पलट जाए।
This could have been disastrous !!
— Saurabh • A Railfan 🇮🇳 (@trains_of_india) October 2, 2023
Well Planned Derailment of Udaipur – Jaipur Vande Bharat Express near Bhilwara.
When hate towards a particular political party changes into hate towards nation this is the result, God bless people with such mentality#VandeBharatExpress pic.twitter.com/NzkOCtJNNu
हालाँकि, पटरी पर नजर रखने के कारण लोको पायलट ने सही समय पर ट्रेन रोक दी और हादसा होने से बच गया। लोको पायलट ने ट्रेन रोक कर रेलवे के अन्य स्टाफ को सूचना दी और पटरी पर से पत्थर हटवाए।
इस ट्रेन को 24 सितम्बर को ही चलाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिन 9 वन्दे भारत ट्रेनों को एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाई थी, उनमें से एक यह भी थी। यह राजस्थान की चौथी ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस है। इस घटना पर अभी तक रेलवे ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालाँकि, रेलवे पुलिस को इस मामले की जाँच के लिए लगाया गया है। इससे पहले भी देश भर में ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेनों पर कई बार पत्थर फेंके जा चुके हैं।