Saturday, April 20, 2024
Homeदेश-समाजमहाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बेकाबू हुआ कोरोना: दुर्ग जिले में नहीं...

महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बेकाबू हुआ कोरोना: दुर्ग जिले में नहीं मिल रही शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का ऐसा हाल है कि कोरोना से मौतों का आँकड़ा बेकाबू हो रहा है। अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में जगह नहीं मिल पा रही। यहाँ 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है।

भारत में कोरोना की चौथी लहर ने कई राज्यों की स्थिति चिंताजनक बना दी है। सिर्फ़ पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहाँ कुल 89,129 मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं 714 लोगों को इस संक्रमण के कारण जान गँवानी पड़ी। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस हफ्ते की शुरुआत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1 करोड़ 20 लाख 39 हजार 644 मामले थे। लेकिन सिर्फ 5 दिनों के अंदर ही देश में कोरोना के 3,52,616 नए मामले रिपोर्ट हुए। इन 5 दिनों में ही कोरोना की वजह से 2,267 मौतें भी हुईं।

हाल में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के साथ स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश में कोरोना के मौजूदा हालातों पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करके 11 राज्य में स्थिति को चिंताजनक बताया था।

इन 11 राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा शामिल हैं। केंद्र सरकार ने राज्य प्रशासन से अपने अपने प्रदेश में टीकाकरण में तेजी लाने को कहा है। 31 मार्च तक इन राज्यों की कोविड मामलों में 90 फीसदी और बीमारी के चलते होने वाली मौतों में 90.5 फीसदी की भागीदारी रही है।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि मार्च में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी की दर 6.8 फीसद तक पहुँच गई है, जो पिछले साल के जून में सबसे अधिक वृद्धि दर 5.5 फीसद से भी अधिक है। इसी तरह से कोरोना के कारण होने वाली मौतों में भी 5.5 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है।

11 राज्यों में कोरोना की स्थिति

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति दिन पर दिन हाथ से निकल रही है। शुक्रवार को अकेले महाराष्ट्र से 47,827 केस आए जबकि पूरे अमेरिका में 69,986 केस दर्ज किए गए। यानी महाराष्ट्र से कवेल कुछ हजार ज्यादा केस।

इस समय महाराष्ट्र कुल मौतों के मामले में भी वैश्विक स्तर पर 14वें स्थान पर पहुँच गया है। वहाँ मरने वालों की संख्या 55,379 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या में 29 लाख 4 हजार 76 है। कोरोना मरीजों के मामले में महाराष्ट्र 10 वें नंबर है। इससे ऊपर सूची में सिर्फ़ अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन हैं।

महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेश होता जा रहा है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 4 हजार 174 नए मामले रिपोर्ट किए गए। जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या वहाँ 3 लाख 57 हजार 978 तक पहुँच गई।

यहाँ के दुर्ग जिले का ऐसा हाल है कि कोरोना से मौतों का आँकड़ा बेकाबू हो रहा है। दुर्ग जिले में 964 मामले आए हैं। स्थिति ऐसी हो चुकी है कि वहाँ अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में जगह नहीं मिल पा रही। प्रशासन ने यहाँ 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है

समाचार एजेंसी एएनआई को दुर्ग जिला कलेक्टर ने बताया, “इससे पहले अंतिम संस्कार दो जगहों पर हो रहे थे। बीते दो दिनों में कोरोना से मौतों का आँकड़ा बढ़ गया है और बहुत से शवों को श्मशान घाट लाया जा रहा है। हम अंतिम संस्कार के लिए 2-3 और जगहों का प्रबंध कर रहे हैं।”

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 3,594 नए केस आए, जो कि इस साल सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले आखिरी बार 4 दिसंबर को दिल्ली में सबसे ज्यादा 4 हजार 67 मामले दर्ज किए गए थे।

कर्नाटक में कोविड 19 से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। राज्य में सिनेमा हॉल, पब, बार, क्लब और रेस्ट्रॉन्ट आदि को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, जिम और स्विमिंग पूलों को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया गया है। शुक्रवार को वहाँ 4,991 मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हो गई।

इसी तरह शुक्रवार को गुजरात में 2,640 मामले दर्ज किए गए। पंजाब में ये संख्या 2,903 रही तमिलनाडु में भी शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 3 हजार पार गया। इसी प्रकार मध्य प्रदेश में 2,777 मामले सामने आए

हरियाणा में वैक्सीन का काम तेजी से चलने के बावजूद वहाँ शुक्रवार को 1861 केस सामने आए हैं। हालाँकि राज्य में 17 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। केरल में आज 2506 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहाँ कुल 26,407 एक्टिव केस हैं। चंडीगढ़ में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार पार कर गई है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘PM मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा, संविधान में बदलाव का कोई इरादा नहीं’: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘सेक्युलर’ शब्द हटाने...

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी लागू की, 370 खत्म की, राममंदिर का उद्घाटन हुआ, ट्रिपल तलाक खत्म हुआ, वन रैंक वन पेंशन लागू की।

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में 60+ प्रतिशत मतदान, हिंसा के बीच सबसे अधिक 77.57% बंगाल में वोटिंग, 1625 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में...

पहले चरण के मतदान में राज्यों के हिसाब से 102 सीटों पर शाम 7 बजे तक कुल 60.03% मतदान हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश में 57.61 प्रतिशत, उत्तराखंड में 53.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe