बिहार के दरभंगा में हिंदू त्योहारों को लेकर गाइडलाइन्स जारी की गई हैं। इसे लेकर शहर के अंबेडकर सभागार में जिला प्रशासन की तरफ से एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के बाद जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए। जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सवाल उठाए हैं।
दरभंगा पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रामनवमी और छठ के अवसर पर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई। रामनवमी और छठ के अवसर पर 75 DB (डेसीबेल) से अधिक आवाज पर डीजे बजाने पर रोक लगा दी गई है। रामनवमी पर नए जुलूस वालों को अनुमति नहीं दी गई है। निर्देश के अनुसार धार्मिक उन्माद फैलाने वाले के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आदेश में कई और निर्देश दिए गए हैं।
दिनांक 24.03.23 को दरभंगा जिला अंतर्गत रामनवमी पूजा एवं चैती छठ पूजा के सुभ अबसर पर अंबेडकर सभागार में जिला पदाधिकारी महोदय एवं वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा बैठक किया गया जिसमें निम्नांकित निर्देश दिया गया ।#Biharpolice pic.twitter.com/srP1u4o4j2
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) March 24, 2023
दरभंगा पुलिस की तरफ से जारी गाइडलाइन्स पर विश्व हिंदू परिषद ने सवाल उठाया है। परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्विटर पर आदेश की कॉपी पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार सरकार के ये प्रतिबंध सिर्फ राम नवमी व छ्ठ पूजा के लिए ही क्यों? क्या 75 डेसीबेल से ऊपर का ध्वनि प्रदूषण अज़ान व ताज़ियों पर भी है?”
बिहार सरकार के ये प्रतिबंध सिर्फ राम नवमी व छ्ठ पूजा के लिए ही क्यों? क्या 75 Db से ऊपर का ध्वनि प्रदूषण अज़ान व ताज़ियों पर भी है?@bihar_police के ये प्रतिबंध सिर्फ हिंदू त्यौहारों पर ही क्यों?
— विनोद बंसल Vinod Bansal (@vinod_bansal) March 25, 2023
त्यौहार के दिन हिंदू राष्ट्र की बंदना करने वाले की गिरफ़्तारी क्यों? pic.twitter.com/yHgA5ZBrZN
वीएचपी नेता ने दरभंगा पुलिस द्वारा हिंदू राष्ट्र का बैनर लगाए जाने के मामले में की गई कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। विनोद बंसल ने बिहार पुलिस को टैग करते हुए पूछा कि इस तरह के प्रतिबंध सिर्फ हिंदू त्यौहारों पर ही क्यों? त्यौहार के दिन हिंदू राष्ट्र की बंदना करने वाले की गिरफ़्तारी क्यों?
बता दें कि दरभंगा में गिरफ्तार VHP नेता को पुलिस ने छोड़ दिया है। दरअसल, हिंदू नववर्ष पर दरभंगा में हिंदू राष्ट्र लिखा बैनर लगाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई की थी। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के नेता राजीव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में 4 नामजद और 100 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बैनर लगाए जाने का मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था।