उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंदू विरोधी दंगों के सरगना ताहिर हुसैन पर दो और एफआईआर दर्ज की गई है। एक एफआईआर दयालपुर पुलिस स्टेशन में और दूसरी खजूरी खास थाने में दर्ज की गई है। आईबी के अंकित शर्मा की निर्मम हत्या को लेकर उसके खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
Expelled AAP Councillor Tahir Hussain named in two more FIR bodies (not in the accused column), one in Dayalpur police station, other in Khazoori Khas police station. #DelhiViolence pic.twitter.com/jZ2RJ5ur4u
— ANI (@ANI) March 4, 2020
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दयालपुर थाने में अजय गोस्वामी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि ताहिर हुसैन के मकान से गोलियॉं चल रही थी। पत्थरबाजी और पेट्रोल बम भी फेंके जा रहे थे। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर के घर करीब 3000 दंगाइयों के जमा होने की बात स्थानीय लोगों ने ऑपइंडिया को बताई थी। अंकित शर्मा सहित कई लोगों को दंगाई उसके घर ले गए और उनकी हत्या कर दी। उसके घर से पेट्रोल बम और पत्थरों का जखीरा बरामद किया गया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से वह फरार है।
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 1 मार्च की सुबह ताहिर हुसैन दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में मौजूद था। उस दिन उसके मोबाइल फोन की लोकेशन जाकिर नगर में मिली थी। उसकी लास्ट लोकेशन इसी इलाके की गली नंबर 20 की है। खबरों के अनुसार वह दो फोन इस्तेमाल कर रहा था, जो एक मार्च के बाद से बन्द हैं।
बुधवार को दिल्ली की एक कोर्ट में ताहिर की अग्रिम जमानत याचिका पर भी सुनवाई हुई। सुनवाई करते हुए कड़कड़डूमा कोर्ट ने विशेष जाँच दल को नोटिस जारी किया है। याचिका पर अब सुनवाई गुरुवार को होगी।
A Delhi court defers for tomorrow the hearing on Mohd Tahir Hussain, expelled AAP Councillor’s anticipatory bail plea in an FIR lodged against him in the alleged killing of IB officer Ankit Sharma. Court defers the matter as notice copy regarding this plea was not served to SIT. pic.twitter.com/lF38Is8SHX
— ANI (@ANI) March 4, 2020
इससे पहले पुलिस ने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया था जिनमें दावा किया गया था कि ताहिर के घर पर दंगाइयों ने कब्जा कर लिया था। उसे खुद पुलिस ने बचाया था। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एमएस रंधावा के अनुसार 24 फरवरी की रात एक पार्षद के फॅंसे होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुॅंची तो वह अपने घर पर मिला। 26 फरवरी को अंकित शर्मा का शव मिला और ताहिर पर आरोप लगे। इसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई और सबूत जुटाए गए। रंधावा ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और वह जल्द गिरफ्त में होगा।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है जिसमें 24 फरवरी को ताहिर 15 से ज्यादा लोगों के साथ अपने घर में घुसते दिख रहा है। इन सबके हाथ में पिस्टल है। उसके पीछे सैकड़ों दंगाइयों के चलने का फुटेज भी सामने आया है। इन दंगाइयों के हाथ लाठी-डंडे और तबाही के अन्य सामान हैं। रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पिस्टल के साथ दिखने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है। ये युवक भी अपने परिवारों के साथ फरार बताए जा रहे हैं और 26 फरवरी से इनका मोबाइल भी बंद है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मंगलवार को पुलिस ने चॉंदबाग और उसके आसपास के इलाकों में ताहिर की तलाश में छह संभावित ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन सफलता नहीं मिली। हालॉंकि ताहिर भले पुलिस से आँखमिचौली खेल रहा हो लेकिन जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे उस पर शिकंजा और कसता ही जा रहा है। पुलिस उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की भी तैयारी कर रही है।