Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजमुख्यमंत्री KCR हाई प्रोफाइल शादी में बिजी, अब तक नहीं ली हमारी सुध: डॉ...

मुख्यमंत्री KCR हाई प्रोफाइल शादी में बिजी, अब तक नहीं ली हमारी सुध: डॉ रेड्डी के परिजनों ने जताई निराशा

मुख्यमंत्री केसीआर डॉक्टर रेड्डी के साथ हुई दरिंदगी की ख़बरों के बीच एक हाई प्रोफाइल विवाह फंक्शन में व्यस्त रहे। विधायक नाइक के बेटे की शादी में वो पूरी कैबिनेट के साथ उपस्थित रहे और कार्यक्रम में शिरकत की।

हैदराबाद में डॉक्टर प्रीति रेड्डी (बदला हुआ नाम) के गैंगरेप और हत्या मामले में सरकार व पुलिस-प्रशासन को जनाक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर रेड्डी के परिजनों ने भी राज्य सरकार को घेरा है। डॉक्टर रेड्डी की माँ और बहन अभी भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। वहीं चाचा ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी। पीड़िता के चाचा के आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के चद्रशेखर राव के पास पीड़ित परिजनों को एक ‘कंडोलेंस लेटर’ भेजने तक का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अब तक परिजनों की सुध नहीं ली है।

बता दें कि मुख्यमंत्री केसीआर डॉक्टर रेड्डी के साथ हुई दरिंदगी की ख़बरों के बीच एक हाई प्रोफाइल विवाह फंक्शन में व्यस्त रहे। विधायक नाइक के बेटे की शादी में वो पूरी कैबिनेट के साथ उपस्थित रहे और कार्यक्रम में शिरकत की।

डॉक्टर रेड्डी के चाचा ने निर्भया रेपकांड को याद करते हुए कहा कि उस वक़्त भी कैन्डल मार्च निकाला गया था और जनाक्रोश पूरे शबाब पर था लेकिन अब तक कुछ नहीं बदला। उन्होंने कहा कि वो ये नहीं मानते हैं कि उसकी भतीजी अब इस दुनिया में नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर रेड्डी एक बहुत अच्छी इंसान हैं। पीड़िता के चाचा ने कहा कि वो अपनी भतीजी के लिए ‘हैं’ शब्द ही प्रयोग करेंगे, ‘थीं’ नहीं। चाचा ने ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत के दौरान आगे कहा:

“जैसे ही एक अधिकारी ने मुझे इसकी (गैंगरेप और हत्याकांड) की सूचना दी, मैं अवाक रह गया। सभी हम लोगों से यही कह रहे हैं कि न्याय होगा, न्याय होगा। मैं पूछता हूँ क्या हमारी हँसती-खिलखिलाती हुई बेटी वापस आ जाएगी? क्या फ़ायदा ‘न्याय’ की बातों का? हमारे देश की बदकिस्मती यही है कि निर्भया रेपकांड के बाद भी अब तक कुछ नहीं बदला। हमलोग किसान परिवार से आते हैं और मेरी भतीजी को किताबें पढ़ने का बड़ा ही शौक था। शायद अगर वो दुनियादारी को और अच्छे से समझती या फिर और भी अनुभवी होतीं तो हमें ये दिन नहीं देखना पड़ता।”

डॉक्टर रेड्डी के बारे में उसके चाचा ने बताया कि जानवरों के प्रति उसका प्रेम ही था कि वो वेटरनरी डॉक्टर बनीं। वो बचपन से ही जानवरों के प्रति लगाव रखती थीं। मेडिकल की परीक्षा में भी उसके अच्छे रैंक आए थे। पीड़िता के पिता कहीं और जॉब करते हैं। वो वीकेंड पर परिवार के पास आया करते थे। 8 महीनों बाद ही वो रिटायर होने वाले हैं। वो रिटायरमेंट के बाद बाकी का समय हँसी-ख़ुशी अपने परिवार के साथ व्यतीत करना चाहते थे लेकिन अचानक से हुई इस वारदात ने परिवार को हिला कर रख दिया है।

डॉक्टर रेड्डी के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी की ज़िंदगी में 4 चीजों का सबसे ज़्यादा महत्त्व था- पशुप्रेम, कुकिंग, किताबें पढ़ना और परिवार के साथ समय बिताना। वो अक्सर ऑनलाइन देख कर नए-नए व्यंजन बना बनाती थीं और परिवार को खिलाती थीं। डॉक्टर रेड्डी की पड़ोसी ने भी बताया कि उस घर के सभी लोग अच्छे थे और हमेशा मुस्कुरा कर मिलते थे। पड़ोसी शालिनी ने बताया कि उस घर की लड़कियों को अक्सर जॉब और पढ़ाई के लिए आते-जाते देखती थीं।

पीड़िता अपनी बहन के सबसे ज्यादा क़रीब थी। उसके चाचा ने बताया कि उनके समुदाय में अगर कोई अविवाहित महिला की मृत्यु होती है तो एक पेड़ से उसकी शादी की रस्म निभाई जाती है। हालाँकि, डॉक्टर रेड्डी के मामले में ये भी नहीं हो सका।

आरिफ ने ‘प्रीति रेड्डी’ का मुँह-नाक दबाया, उसी ने डेड बॉडी पर पेट्रोल डाला: पुलिस की रिपोर्ट में भयावह खुलासे

…वो पेट्रोल पम्प वर्कर, जिसकी मदद से ‘प्रीति रेड्डी’ के बलात्कारी-हत्यारे तक पहुँच पाई पुलिस

‘जैसे ‘डॉ प्रीति’ को मारा, मेरे हैवान बेटे को भी जिंदा जला कर मार दो… लोग मुझसे नफरत करेंगे’

प्रीति रेड्डी मर गई फिर भी रेप करते रहे दरिंदे: आरिफ के प्लानिंग की पूरी डिटेल

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अहमदाबाद में आयुष्मान योजना का पैसा लेने के लिए अस्पताल का बड़ा घोटाला: स्वस्थ ग्रामीणों का भी कर दिया हर्ट ऑपरेशन, 2 की मौत...

ख्याति अस्पताल ने मरीज ढूँढने के लिए 10 नवम्बर को मेहसाणा जिले के कडी तालुका के बोरिसाना गाँव में एक मुफ्त जाँच कैम्प आयोजित किया था।

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -