हैदराबाद में डॉक्टर प्रीति रेड्डी (बदला हुआ नाम) के गैंगरेप और हत्या मामले में सरकार व पुलिस-प्रशासन को जनाक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर रेड्डी के परिजनों ने भी राज्य सरकार को घेरा है। डॉक्टर रेड्डी की माँ और बहन अभी भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। वहीं चाचा ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी। पीड़िता के चाचा के आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के चद्रशेखर राव के पास पीड़ित परिजनों को एक ‘कंडोलेंस लेटर’ भेजने तक का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अब तक परिजनों की सुध नहीं ली है।
बता दें कि मुख्यमंत्री केसीआर डॉक्टर रेड्डी के साथ हुई दरिंदगी की ख़बरों के बीच एक हाई प्रोफाइल विवाह फंक्शन में व्यस्त रहे। विधायक नाइक के बेटे की शादी में वो पूरी कैबिनेट के साथ उपस्थित रहे और कार्यक्रम में शिरकत की।
डॉक्टर रेड्डी के चाचा ने निर्भया रेपकांड को याद करते हुए कहा कि उस वक़्त भी कैन्डल मार्च निकाला गया था और जनाक्रोश पूरे शबाब पर था लेकिन अब तक कुछ नहीं बदला। उन्होंने कहा कि वो ये नहीं मानते हैं कि उसकी भतीजी अब इस दुनिया में नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर रेड्डी एक बहुत अच्छी इंसान हैं। पीड़िता के चाचा ने कहा कि वो अपनी भतीजी के लिए ‘हैं’ शब्द ही प्रयोग करेंगे, ‘थीं’ नहीं। चाचा ने ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत के दौरान आगे कहा:
“जैसे ही एक अधिकारी ने मुझे इसकी (गैंगरेप और हत्याकांड) की सूचना दी, मैं अवाक रह गया। सभी हम लोगों से यही कह रहे हैं कि न्याय होगा, न्याय होगा। मैं पूछता हूँ क्या हमारी हँसती-खिलखिलाती हुई बेटी वापस आ जाएगी? क्या फ़ायदा ‘न्याय’ की बातों का? हमारे देश की बदकिस्मती यही है कि निर्भया रेपकांड के बाद भी अब तक कुछ नहीं बदला। हमलोग किसान परिवार से आते हैं और मेरी भतीजी को किताबें पढ़ने का बड़ा ही शौक था। शायद अगर वो दुनियादारी को और अच्छे से समझती या फिर और भी अनुभवी होतीं तो हमें ये दिन नहीं देखना पड़ता।”
डॉक्टर रेड्डी के बारे में उसके चाचा ने बताया कि जानवरों के प्रति उसका प्रेम ही था कि वो वेटरनरी डॉक्टर बनीं। वो बचपन से ही जानवरों के प्रति लगाव रखती थीं। मेडिकल की परीक्षा में भी उसके अच्छे रैंक आए थे। पीड़िता के पिता कहीं और जॉब करते हैं। वो वीकेंड पर परिवार के पास आया करते थे। 8 महीनों बाद ही वो रिटायर होने वाले हैं। वो रिटायरमेंट के बाद बाकी का समय हँसी-ख़ुशी अपने परिवार के साथ व्यतीत करना चाहते थे लेकिन अचानक से हुई इस वारदात ने परिवार को हिला कर रख दिया है।
डॉक्टर रेड्डी के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी की ज़िंदगी में 4 चीजों का सबसे ज़्यादा महत्त्व था- पशुप्रेम, कुकिंग, किताबें पढ़ना और परिवार के साथ समय बिताना। वो अक्सर ऑनलाइन देख कर नए-नए व्यंजन बना बनाती थीं और परिवार को खिलाती थीं। डॉक्टर रेड्डी की पड़ोसी ने भी बताया कि उस घर के सभी लोग अच्छे थे और हमेशा मुस्कुरा कर मिलते थे। पड़ोसी शालिनी ने बताया कि उस घर की लड़कियों को अक्सर जॉब और पढ़ाई के लिए आते-जाते देखती थीं।
CM K Chandrashekhar Rao, who has not uttered a word on gruesome Telangana doctor rape & murder incident, attended a high profile wedding of TRS MLA’s daughter.
— India Today (@IndiaToday) December 1, 2019
(@Ashi_IndiaToday)https://t.co/CEcg1NxuXo
पीड़िता अपनी बहन के सबसे ज्यादा क़रीब थी। उसके चाचा ने बताया कि उनके समुदाय में अगर कोई अविवाहित महिला की मृत्यु होती है तो एक पेड़ से उसकी शादी की रस्म निभाई जाती है। हालाँकि, डॉक्टर रेड्डी के मामले में ये भी नहीं हो सका।
…वो पेट्रोल पम्प वर्कर, जिसकी मदद से ‘प्रीति रेड्डी’ के बलात्कारी-हत्यारे तक पहुँच पाई पुलिस
‘जैसे ‘डॉ प्रीति’ को मारा, मेरे हैवान बेटे को भी जिंदा जला कर मार दो… लोग मुझसे नफरत करेंगे’
प्रीति रेड्डी मर गई फिर भी रेप करते रहे दरिंदे: आरिफ के प्लानिंग की पूरी डिटेल