दिल्ली के गंगाराम अस्पताल की वरिष्ठ डॉक्टर और स्त्री रोग विशेषज्ञ एसके भंडारी का निधन हो गया है। वे कोरोना से संक्रमित थीं। उन्होंने ही कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गाँधी की डिलिवरी कराई थी।
86 वर्षीय डॉ. एसके भंडारी लंबे समय तक गाँधी परिवार की डॉक्टर रहीं। राहुल की बहन और कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा तथा उनके बच्चों की भी डिलिवरी उन्होंने ने ही कराई थी। प्रियंका ने उन्हें याद करते हुए कहा है कि उन्होंने ही मेरे भाई, मेरी, मेरे बेटे और मेरी बेटी की डिलिवरी कराई थी।
humanity. A woman I will always respect and admire, a friend I will always miss 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 13, 2021
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “डॉ. एसके भंडारी, सर गंगाराम अस्पताल की पूर्व डॉक्टर, जिन्होंने मेरे भाई, मेरी, मेरे बेटे और मेरी बेटी की डिलीवरी कराई, उनका आज निधन हो गया। सत्तर की उम्र में भी वह सुबह-सुबह खुद अस्पताल पहुँच जाती थीं। अंत तक उन्होंने अपनी हर महान गुण को बरकरार रखा। एक महिला जिसका मैं हमेशा सम्मान करती और तारीफ करती थी। एक दोस्त जिसे मैं हमेशा याद रखूँगी।”
सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी एस राणा ने बताया कि डॉ. भंडारी को हृदय संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। वे कोरोना से भी संक्रमित थीं। डॉ. भंडारी के पति भी Covid-19 से संक्रमित होने के कारण आईसीयू में भर्ती हैं।
डॉ. राणा ने बताया कि डॉ. भंडारी ने 58 वर्षों तक अस्पताल में अपनी सेवा दी। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. भंडारी कोरोना वायरस संक्रमण की पहली लहर के दौरान भी अस्पताल आती थीं, लेकिन हृदय संबंधी समस्या होने के कारण बाद में उन्होंने अस्पताल आना बंद कर दिया था और घर से ही मरीजों का उपचार कर रही थीं।