ऐसे समय में, जब सरकार देशभर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों के बाहर न निकलने की अपील कर रही है, कुछ लोग बेहद मूर्खतापूर्ण हरकतें करते हुए देखे जा रहे हैं और अपने साथ-साथ पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की जान को भी खतरे में डाल रहे है। खासतौर पर विदेशों से लौट रहे लोग अन्य लोगों के लिए खतरा बन चुके हैं। ऐसा ही एक किस्सा मदुरै में देखने को मिला है, जहाँ क़्वारंटाइन किया हुआ एक युवक सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए भाग निकला।
22 साल के इस युवक को कोरोना वायरस होने की आशंका के कारण मदुरै जिले में क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन वह वहाँ से फरार होकर अपनी गर्लफ्रेंड के घर जा पहुँचा। यह युवक हाल ही में दुबई से लौटा था, जिसके बाद उसे यहाँ पर संक्रमण से सुरक्षा के कारण पृथक रखा गया था। क्वारंटाइन सेंटर से उसके फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस और तमाम स्वास्थ्यकर्मियों की चिंताएँ बढ़ गई हैं, जो इस संक्रामक रोग के प्रसार को रोकने और रोगियों के इलाज में दिन-रात एक किए हुए हैं।
पुलिस ने इस शख्स को शिवगंगा जिले में उसकी गर्लफ्रेंड के घर में पाया, जिसके बाद उसे वहाँ से वापस पृथक केंद्र लाया। युवक से मिलने के बाद अब लड़की को भी आइसोलेशन में (अलग) रखा गया है। यह युवक दुबई से 21 मार्च को मदुरै पहुँचा था।
युवक से पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि लड़की (गर्लफ्रेंड) के माता-पिता उनके रिश्ते के लिए तैयार नहीं है और वो उसकी शादी जबरदस्ती किसी अन्य युवक से करा रहे थे, जिस कारण उसे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए क़्वारंटाइन से भागना पड़ा। युवक के खिलाफ क्वारंटाइन के नियमों की अवहेलना करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। दरअसल, सरकार इस संक्रमण को रोकने के लिए हर कठोर कदम उठाने के लिए तैयार है और निरंतर लोगों से अपील कर रही है कि वह कुछ दिनों के लिए अपने दैनिक कार्यक्रमों को छोड़कर अपने घर पर रहें क्योंकि कोरोना वायरस के कम्युनिटी संक्रमण का सबसे ज्यादा ख़तरा मानव-से-मानव में होने वाला संक्रमण है।
देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 700 के पार पहुँच गई है। इस बीच इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, उसका आज तीसरा दिन है। लॉकडाउन के चलते आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं।