लखनऊ के चौपटिया में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति (70 वर्षीय हिलाल अहमद और 65 वर्षीय पत्नी बिलकिस ) के घर में लूटपाट कर उनकी हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनके करीबी दोस्त महमूद-उल-हसन का बेटा आकिब महमूद है। जिसने अपने दोस्त उस्मान के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। दोनों आरोपित चौपटिया इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से 2 चाकू, बाइक, लूटे गए रुपए, जेवरात व अन्य सामान को बरामद कर लिया है। साथ ही बताया है कि दोनों आरोपितों की धड़-पकड़ सीसीटीवी कैमरों और फुटेज की मदद से की जा सकी।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के बाद पुलिस टीम ने संदिग्धों की फुटेज सोशल मीडिया पर जारी किए थे। जिसके बाद एक युवक उनके पास संदिग्धों की जानकारी लेकर पहुँचा और उसने दावा किया कि वह उनमें से एक को पहचानता है। युवक के बताए अनुसार ही पुलिस ने चौपटिया इलाके में रहने उस्मान उर्फ चपाती को हिरासत में ले लिया। जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने हिलाल और बिलकिस की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। साथ ही उसने पुलिस को अपने साथी आकिब का नाम भी बताया। इसके बाद पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि हिलाल अक्सर आकिब के पिता महमूद से मिलने उनके घर जाते थे। दोनों लोगों का एक दूसरे के घर आना-जाना था। आकिब को पता था कि हिलाल अपनी बेटी के पास अक्सर ऑस्ट्रेलिया जाते रहते हैं। उनके पास काफी पैसे और जेवरात हैं। पुलिस के अनुसार आरोपित युवक ई-रिक्शा खरीद किराए पर चलवाना चाहता था। इसके कारण उसने अपने दोस्त उस्मान उर्फ चपाती के साथ मिलकर हिलाल और उनकी पत्नी की हत्या कर लूटपाट की योजना बनाई।
आरोपितों के अनुसार उन्होंने एक हफ्ते पहले ही केजीएमयू के पास मेडिकल शॉप से सर्जिकल ग्लव्स खरीदे थे। इसके अलावा दोनों ने उसी इलाके से चाकू भी खरीदे। वारदात वाले दिन दोनों दंपत्ति के घर बाइक से गए थे। हालाँकि बाइक इस दौरान उन्होंने दूर खड़ी की थी और फिर ग्लव्स पहनकर ही घर में घुसे। साजिश के तहत उस्मान ने दरवाजे पर दस्तक दी और हिलाल के दरवाजा खोलते ही उसने चाकू से उनके गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। कुछ देर बाद आकिब भी भीतर कमरे में दाखिल हो गया। इस बीच शोर सुनकर बिलकिस भी अपने कमरे से बाहर निकली, जिन्हें देखते ही पहले उस्मान और फिर आकिब ने हमला बोल दिया। इसके बाद बिलकिश को दोनों ने बेड पर धक्का दिया और फिर चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने बिलाल पर 10 तो बिलकीस पर चाकू से छह बार वार किया था। आरोपितों के पास से पुलिस ने करीब 22 हजार रुपए, मलेशियन और आस्ट्रेलियन करेंसी, ज्वैलरी, बाइक, दो चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि लखनऊ के चौपटिया में गुरुवार रात को घटी इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया था। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने अपनी घर का मुआयना करने के बाद बताया था कि घटनास्थल से सर्जिकल दस्ताने और चाय के कप बरामद हुए हैं, जो इस दोहरे हत्याकांड में किसी परिचित के शामिल होने की संभावना की ओर इशारा करते हैं। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जाँच शुरू की और जल्द से जल्द पूरे मामले की हर परत को खोलकर रख दिया।