Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाजगोपाल साह के घर में घुस कर मारा इमरान और साथियों ने... हमले में...

गोपाल साह के घर में घुस कर मारा इमरान और साथियों ने… हमले में पूर्व डिप्टी मेयर बाबुल खान के परिवार की औरतें भी शामिल

गोपाल साह ने बताया कि उनसे समझौते के लिए कहा जा रहा है। प्रशासन भी आने वाली होली और शब्बे रात की बात कहकर समझौता करने के लिए बोल रही है।

बिहार के भागलपुर जिले (Bhagalpur Bihar) में एक हिन्दू परिवार पर उन्मादी भीड़ द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में कई लोगों को चोटें आई हैं। घटना का मुख्य आरोपित भागलपुर का पूर्व डिप्टी मेयर मुहम्मद इकबाल उर्फ बाबुल खान बताया जा रहा है। पुलिस को पीड़ितों की तरफ से दी गई तहरीर में आरोपित की पत्नी और बेटे का भी नाम है। घटना 11 मार्च (शुक्रवार) की बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा समझौता कर लिया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में एक भीड़ एक घर में घुसकर पूरे परिवार पर हमला करते दिखाई दे रही है। भीड़ में महिलाएँ, युवा और बुजुर्ग भी दिखाई दे रहे हैं। हमलावर घर में घुस कर लोगों को अंदर से घसीटकर बाहर ला रहे हैं और पीड़ित परिवार कुछ समय तक एक-दूसरे को बचाने का प्रयास करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को एक शख्स ने अपने घर की छत से बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि इस घटना की शुरुआत फब्तियाँ कसने से हुई। यहाँ के उर्दू बाजार इलाके में शहर के पूर्व डिप्टी मेयर बाबुल खान का परिवार रहता है। उनका बेटा इमरान पर नशे की हालत में एक युवती से छेड़खानी करने लगा, जिसको लेकर विवाद हो गया और इमरान को चोटें आईं। घायल इमरान जब घर पहुँचा तो उसके साथ के दर्जनों लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने एकजुट होकर मुहल्ले के ही गोपाल साह के परिवार पर हमला बोल दिया। गोपाल साह के मुताबिक हमले में लात-घूँसों के अलावा लोहे की रॉड का भी इस्तेमाल किया गया है। इस लोगों ने इस झगड़े की वजह रास्ते को लेकर विवाद भी बताया है।

इस घटना के विरोध में हिन्दू संगठन के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपितों पर तत्काल कार्रवाई की माँग की। हिन्दू संगठनों ने पूरी गली को जाम कर दिया। प्रदर्शनकरियों ने पैदल आने-जाने तक पर रोक लगा दी। उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी होती तक जाम न हटाने की घोषणा की। पुलिस ने हालत को काबू में रखने के लिए कई थानों से फ़ोर्स बुला ली थी।

ऑपइंडिया ने इस मामले में पीड़ित गोपाल साह से बात की। उन्होंने हमले की वीडियो की पुष्टि करते हुए उसको सही बताया और अपना साथ देने वाले हिन्दू संगठनों का आभार जताया। उन्होंने बताया, “हमको बेवजह मारा गया। बाबुल खान के पक्ष में आई भीड़ किसी और को ही पीट रही थी। हम तो उसे बचाने गए थे। फिर हमें भी मारा जाने लगा। इस घटना की मुख्य जड़ में बाबुल खान है। वो पूर्व में डिप्टी मेयर था। हमला करने वालों में इसका बेटा इमरान और परिवार की महिलाएँ भी शामिल हैं।”

दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता

समझौते को लेकर गोपाल साह ने बताया, “केस दर्ज करके 3-4 लोगों को हिरासत में लिया गया था। मैं इस समय थाने में ही बैठा हूँ। कल से मुझे समझौते के लिए तमाम लोगों ने कहा। प्रशासन भी आने वाली होली और शब्बे रात की बात बता रही है। जिन्होंने हमारे ऊपर हमला किया है वो भी बार-बार माफी माँग रहे हैं। यहाँ तक कि कल रात हमारे समर्थन में इस घटना में जाम लगाने वाले भी अब इस मामले को यहीं खत्म करना चाहते हैं। हमने आपस में समझौता करने का निर्णय लिया है। अब ये आगे से कुछ भी करेंगे तो कठोर कार्रवाई इनके खिलाफ होगी।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस माँ ने ‘बेटी बचाया भी-बेटी पढ़ाया भी’ पर अब नहीं मनाएगी दुर्गा पूजा, क्योंकि बंगाल में पहले उसकी बेटी के जिस्म को नोंचा...

कोलकाता में जिस डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई, उनकी माँ ने ममता बनर्जी को झूठी बताया है। कहा है कि पैसे ऑफर किए गए थे।

अब अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश, पटरी पर मिले 70-70 किलो के सीमेंट ब्लॉक… कानपुर में रेल के डिब्बों को फूँकने का था...

कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में एक ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है। इसके लिए ट्रेन पटरी पर सीमेंट के ब्लॉक रखे गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -