तेलंगाना के संगरेड्डी में एक पिता द्वारा अपने बेटे की शादी के लिए छपवाया गया कार्ड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कार्ड में दूल्हे के पिता ने मेहमानों से अपने साथ कोई गिफ्ट लाने के बजाय आने वाले लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील की है। कार्ड के ऊपर नरेंद्र मोदी की फोटो भी छपी हुई है। यह शादी 4 अप्रैल 2024 को होनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला हैदराबाद के पास संगारेड्डी जिले का है। यहाँ रहने वाले दम्पति नंदीकांति नरसिंहलू और निर्मला के बेटे साईं कुमार की शादी 4 अप्रैल को है। साईं कुमार की दुल्हन का नाम महिमा रानी है। TOI के मुताबिक, कार्ड छपवाने के लिए नंदीकांति ने अपने घर वालों से सलाह-मशविरा किया। आखिरकार कार्ड के ऊपर उन्होंने नरेंद्र मोदी की फोटो छपवाई।
कार्ड में नीचे की ओर लिखा है, “कृपया अपने साथ कोई उपहार न लाएँ। प्रधानमंत्री मोदी को वोट दें। आपका एक वोट हमारे लिए बेस्ट गिफ्ट होगा।” कार्ड के सबसे ऊपर एक तरफ भगवान गणेश और दूसरी तरफ शिव एवं पार्वती की फोटो है। नीचे छपी मोदी की फोटो के बगल में हल्दी लगाई गई है। हिन्दू धर्म में हल्दी लगाने को शुभ शगुन माना जाता है।
नंदीकांति नरसिंहलू लकड़ियों से बने सामानों का कारोबार करते हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी 2 बेटियों की शादी की थी। हालाँकि, उन बेटियों की शादी के कार्डों में उन्होंने यह प्रयोग नहीं किया था। नंदीकांति के अनुसार, जो भी उस कार्ड को पढ़ता है उसकी थोड़ी देर के लिए नजर वहीं टिकी रहती है।
Telangana: A BJP supporter in Sangareddy published a unique campaign on a wedding card. pic.twitter.com/t476akIfEB
— IANS (@ians_india) March 25, 2024
बताते चलें कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों की अधिसूचना जारी हो चुकी है। देश में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। 7 चरणों में होने जा रहे इस चुनाव में वोटों की गिनती 4 जून 2024 को की जाएगी। सात चरणों में होने वाले चुनावों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून की तिथि तय की गई है।
पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों को मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 94 सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर, 20 मई को पाँचवें चरण में 49 सीटों पर, 25 मई को छठे चरण में 57 सीटों पर और एक जून को सातवें एवं आखिरी चरण में 57 सीटों के लिए मतदान होगा।