Saturday, October 12, 2024
Homeदेश-समाज₹1400 करोड़ की 700 किलोग्राम नशीली दवा जब्त, मुंबई पुलिस ने एक महिला समेत...

₹1400 करोड़ की 700 किलोग्राम नशीली दवा जब्त, मुंबई पुलिस ने एक महिला समेत पाँच तस्करों को किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि एक दवा फैक्ट्री में प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन बनाया जा रहा है। डीसीपी नलवाडे ने बताया कि यह खेप हाल के दिनों में मुंबई में पुलिस द्वारा पकड़ी गई नशीली दवाओं की बड़ी खेप में से एक है।

महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पड़ोसी जिले पालघर में मादक पदार्थ मेफेड्रोन की बड़ी खेप का भंडाफोड़ किया है। बरामद ड्रग्स का मूल्य 1400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस मामले में एक महिला सहित पाँच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई पुलिस के अनुसार, मेपेड्रोन ड्रग्स का वजन लगभग 703 किलोग्राम है। यह खेप जिले के नालासोपारा इलाके से पकड़ी की गई। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने की। सेल के डीसीपी दत्ता नलवाडे ने पाँच आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इनमें से चार की गिरफ्तारी मुंबई से हुई है, जबकि एक नालासोपारा से पकड़ा गया है।

गिरफ्तार होने वाले आरोपितों में एक 55 वर्षीय केमिस्ट भी है, जो इसका मुख्य आरोपित बताया जा रहा है। मुख्य आरोपित नासिक में मेफेड्रोन का उत्पादन करता था और उसे नालासोपारा के एक व्यावसायिक टेनमेंट को इसकी आपूर्ति करता था।

मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि एक दवा फैक्ट्री में प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन बनाया जा रहा है। डीसीपी नलवाडे ने बताया कि यह खेप हाल के दिनों में मुंबई में पुलिस द्वारा पकड़ी गई नशीली दवाओं की बड़ी खेप में से एक है।

पुलिस के मुताबिक, मादक पदार्थ मामले की जाँच इस साल 29 मार्च को शुरू हुई थी, जब नारकोटिक्स सेल की वर्ली इकाई ने गोवंडी इलाके से 250 ग्राम मेफेड्रोन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। इस सिंडिकेट की तीन लेयर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने तस्कर, आपूर्तिकर्ता और फिर एक वितरक को गिरफ्तार किया था।

29 मार्च को पहली गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने बाद में गोवंडी से एक दवा आपूर्तिकर्ता को भी गिरफ्तार किया था। उसके पास से 2.76 किलोग्राम एमडी जब्त की थी। जाँच में दो और व्यक्तियों, एक पुरुष और एक महिला की संलिप्तता का पता चला था। दोनों इसे वितरित करने का काम करते थ। दोनों को 27 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था।

मेफेड्रो को ‘म्याऊ म्याऊ’ (meow meow) या एमडी (MD) के रूप में भी जाना जाता है। एक सिंथेटिक पावडर है, जो उत्तेजक होता है। इसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (NDPS) के तहत प्रतिबंधित है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तनाव: दशहरा के मौके पर RSS का निकला ‘पथ संचालन’, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ की भड़काऊ नारेबाजी पर FIR दर्ज

रत्नागिरी में इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ को नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है, जबकि आरएसएस के कार्यकर्ता शांति से अपना मार्च निकाल रहे थे।

ठप कर देंगे सारी मेडिकल सेवा… RG Kar रेप-मर्डर मामले में न्याय माँग रहे डॉक्टर आमरण अनशन पर, 1 प्रदर्शनकारी की तबीयत बिगड़ने पर...

आरजी कर मेडिकल रेप-मर्डर को लेकर आमरण अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों में एक की तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल एसोसिएशन ने सीएम ममता को चेतावनी दी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -