आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर आज (फरवरी 26, 2021) मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस वार्ता की। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कोरोना योद्धाओं को सलाम करते हुए चुनाव की तारीख का ऐलान किया।
उन्होंने बताया कि देश के पाँच राज्य केरल, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में कुल मिलाकर इस बार 18 करोड़ मतदाता वोट देंगें। इनमें से केरल में इलेक्शन 6 अप्रैल को होंगे और वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी। तमिलनाडु में चुनाव एक चरण में ही होंगे। इसके लिए भी तारीख 6 अप्रैल रखी गई है और 2 मई को ही यहाँ भी काउंटिंग होगी। पुडुचेरी के चुनाव के लिए भी यही तारीख रखी गई है।
Assembly elections -Kerala goes to polls on 6th April; counting of votes on 2nd May: Sunil Arora, Chief Election Commissioner pic.twitter.com/royFEoITo3
— ANI (@ANI) February 26, 2021
Tamil Nadu assembly elections to be held in a single phase on 6th April; counting of votes on 2nd May: Chief Election Commissioner
— ANI (@ANI) February 26, 2021
असम में तीन चरणों में चुनाव होगा। पहला 27 मार्च को। दूसरा 1 अप्रैल को और तीसरा 6 अप्रैल को। वहीं वोटो की गिनती 6 अप्रैल को की जाएगी।
Assam assembly elections to be held in 3 phases- 1st phase of polling- 27th March, second phase polling-1st April and third phase of polling-6th April; Date of counting 2nd May: CEC pic.twitter.com/hNPwXXenzr
— ANI (@ANI) February 26, 2021
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराया जाएगा। पहला चरण 27 मार्च को होगा, दूसरा- 1 अप्रैल को, तीसरा- 6 अप्रैल को, चौथा- 10 अप्रैल को, पाँचवा- 17 अप्रैल को, छठा-22 अप्रैल को, सातवाँ- 26 अप्रैल को और अंतिम चरण 29 अप्रैल को होगा।
Bengal to see 8-phase elections. 1st phase of polling on Mar 27, second phase of polling on Apr 1, third phase of polling on Apr 6, fourth phase of polling on Apr 10, fifth phase of polling on Apr 17, sixth phase polling on Apr 22, seventh phase-Apr 26, final phase polling-Apr 29 pic.twitter.com/F5UQDcPUpW
— ANI (@ANI) February 26, 2021
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीट है, जिसमें 68 एससी कोटा और 16 एसटी कोटा की सीट है। उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव के दौरान सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होगा। इसके साथ ही राज्य में वोटिंग 6 बजे तक होगी।
उनके अनुसार, समय में बदलाव का फैसला कोरोना को देखते हुए लिया गया है। इससे पहले बिहार चुनाव के समय भी टाइमिंग में बदलाव किए गए थे। ECI ने बंगाल चुनावों को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया। आयोग ने बताया कि 80 साल से ज्यादा के लोग अगर चाहें तो बैलेट पेपर के जरिये वोटिंग कर सकते हैं, लेकिन यह उनकी इच्छा पर है।
चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दल अपने अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार के बारे में लोकल अखबार, चैनल और अपनी वेबसाइट पर जानकारी देंगे जिससे जनता को पता रहे कि उम्मीदवार कैसा है?
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 295 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा के साथ सुदीप जैन को बंगाल का चुनावी प्रभारी बनाया गया है। चुनाव के लिए आयोग ने दो ऑब्जर्वर विवेक दुबे और एमके दास को नियुक्त किया है।
सीईसी सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान स्पेशल, जनरल, खर्च और पुलिस ऑब्जर्वर तैनात होंगे। कई बार जरूरी होने पर चुनाव आयोग जिला ऑब्जर्वर पर निगरानी के लिए सेंट्रल आब्जर्वर भी भेजता है। उन्होंने बताया कि विवेक दुबे को पश्चिम बंगाल, दीपक मिश्रा को केरल, धर्मेंद्र कुमार को तमिलनाडु में स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर बनाकर भेजा जा रहा है।