Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाज5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, बंगाल में 8 चरणों...

5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, बंगाल में 8 चरणों में होगा मतदान: जानें डिटेल्स

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराया जाएगा। पहला चरण 27 मार्च को होगा, दूसरा- 1 अप्रैल को, तीसरा- 6 अप्रैल को, चौथा- 10 अप्रैल को, पाँचवा- 17 अप्रैल को, छठा-22 अप्रैल को, सातवाँ- 26 अप्रैल को और अंतिम चरण 29 अप्रैल को होगा।

आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर आज (फरवरी 26, 2021) मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस वार्ता की। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कोरोना योद्धाओं को सलाम करते हुए चुनाव की तारीख का ऐलान किया।

उन्होंने बताया कि देश के पाँच राज्य केरल, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में कुल मिलाकर इस बार 18 करोड़ मतदाता वोट देंगें। इनमें से केरल में इलेक्शन 6 अप्रैल को होंगे और वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी। तमिलनाडु में चुनाव एक चरण में ही होंगे। इसके लिए भी तारीख 6 अप्रैल रखी गई है और 2 मई को ही यहाँ भी काउंटिंग होगी। पुडुचेरी के चुनाव के लिए भी यही तारीख रखी गई है।

असम में तीन चरणों में चुनाव होगा। पहला 27 मार्च को। दूसरा 1 अप्रैल को और तीसरा 6 अप्रैल को। वहीं वोटो की गिनती 6 अप्रैल को की जाएगी।

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराया जाएगा। पहला चरण 27 मार्च को होगा, दूसरा- 1 अप्रैल को, तीसरा- 6 अप्रैल को, चौथा- 10 अप्रैल को, पाँचवा- 17 अप्रैल को, छठा-22 अप्रैल को, सातवाँ- 26 अप्रैल को और अंतिम चरण 29 अप्रैल को होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीट है, जिसमें 68 एससी कोटा और 16 एसटी कोटा की सीट है। उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव के दौरान सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होगा। इसके साथ ही राज्य में वोटिंग 6 बजे तक होगी। 

उनके अनुसार, समय में बदलाव का फैसला कोरोना को देखते हुए लिया गया है। इससे पहले बिहार चुनाव के समय भी टाइमिंग में बदलाव किए गए थे। ECI ने बंगाल चुनावों को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया। आयोग ने बताया कि 80 साल से ज्यादा के लोग अगर चाहें तो बैलेट पेपर के जरिये वोटिंग कर सकते हैं, लेकिन यह उनकी इच्छा पर है।

चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दल अपने अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार के बारे में लोकल अखबार, चैनल और अपनी वेबसाइट पर जानकारी देंगे जिससे जनता को पता रहे कि उम्मीदवार कैसा है?

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 295 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा के साथ सुदीप जैन को बंगाल का चुनावी प्रभारी बनाया गया है। चुनाव के लिए आयोग ने दो ऑब्जर्वर विवेक दुबे और एमके दास को नियुक्त किया है।

सीईसी सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान स्पेशल, जनरल, खर्च और पुलिस ऑब्जर्वर तैनात होंगे। कई बार जरूरी होने पर चुनाव आयोग जिला ऑब्जर्वर पर निगरानी के लिए सेंट्रल आब्जर्वर भी भेजता है। उन्होंने बताया कि विवेक दुबे को पश्चिम बंगाल, दीपक मिश्रा को केरल, धर्मेंद्र कुमार को तमिलनाडु में स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर बनाकर भेजा जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एस-400 ‘सुदर्शन’ का दिखा दम: दुश्मनों के हमलावर ‘पैकेज’ का 80% हिस्सा किया साफ, IAF हुई और भी ताकतवर

भारतीय वायुसेना ने अपने एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का नाम पौराणिक संदर्भ में 'सुदर्शन' रखा है।

पुलिस ने की सिर्फ पूछताछ, गिरफ्तार नहीं: हज पर मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण की आवाज उठाने वाले दीपक शर्मा पर कट्टर इस्लामी फैला...

दीपक शर्मा कहते हैं कि उन्होंने हज पर महिलाओं के साथ होते व्यवहार पर जो ट्वीट किया, वो तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने पुलिस को भी यही बताया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -