Sunday, November 24, 2024
Homeदेश-समाजExclusive: ट्विटर सस्पेंशन के बाद बोलीं कंगना- बंगाल हिंसा पर रखें फोकस, मेरा अकांउट...

Exclusive: ट्विटर सस्पेंशन के बाद बोलीं कंगना- बंगाल हिंसा पर रखें फोकस, मेरा अकांउट मायने नहीं रखता

कंगना ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि ये मुद्दा उनकी ओर घूमे। उनके मुताबिक, “हमें जरूरतमंद लोगों से ध्यान हटाकर, मेरे जैसों पर इसे (ध्यान) लेकर नहीं आना है जिनके पास प्राइम टाइम शो या फिर बढ़िया समचार पत्रों में बात रखने की सुविधा है।"

पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर मुखर होकर बात रखने के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने आज (मई 4, 2021) बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया। ट्विटर ने कहा कि ये कार्रवाई नियमों के उल्लंघन पर हुई है। वहीं कंगना रनौत ने इस कार्रवाई को पक्षपाती और अनुचित करार दिया। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा रोकने के लिए लोगों को लगातार आवाज उठानी चाहिए।

ऑपइंडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा, “मैं सभी से अनुरोध करना चाहती हूँ कि बंगाल हिंसा पर ध्यान केंद्रित रखें और नरसंहार को रोकने के लिए सरकार पर दबाव डालें। पूरा ध्यान निलंबन (मेरे ट्विटर अकाउंट) पर चला गया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं कई प्लेटफार्मों के माध्यम से आ सकती हूँ। इसे विवाद मत बनाइए।” 

जब अकाउंट सस्पेंड पर ट्विटर द्वारा दी गई वजह पर कंगना से सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह सिर्फ़ उन लोगों को न्याय दिलाने के बारे में बात कर रही थीं, जिन्हें टीएमसी की प्रचंड जीत के बाद मार डाला गया।

मीडिया रिपोर्ट्स में जहाँ बताया जा रहा है कि कंगना का अकाउंट हिंसा की माँग करने के कारण सस्पेंड किया गया, वहीं कंगना ने ऑपइंडिया को कहा कि उन्हें ट्विटर की ओर से अलग से ऐसी कोई वजह नहीं बताई गई है।

उन्होंने कहा कि वह राज्य में हिंसा के लिए नहीं बोल रहीं थी, बल्कि राज्य भर में हो रही हिंसा, जिसमें अधिकतर भाजपा कार्यकर्ता मर रहे हैं, उसके मद्देनजर राष्ट्रपति शासन लागू करने की बात कह रही थीं। सीपीएम और कॉन्ग्रेस के स्थानीय नेता भी कह रहे हैं कि उनके अधिकारी और कार्यकर्ताओं पर ममता बनर्जी की टीएमसी के गुंडों ने हमला किया।

कंगना ने बताया कि उनके अकाउंट सस्पेंड होने के कुछ मिनटों पहले उन्होंने एक वीडियो मैसेज रिलीज किया था। इसमें उन्होंने राष्ट्रपति शासन लागू करने की माँग की। उन्होंने पूछा कि मीडिया को आखिर क्यों चिंता नहीं है और क्यों केंद्र सरकार राष्ट्रपति शासन लागू करने से डर रही है। 

नीचे जोड़ी गई वीडियो में देख सकते हैं कि कंगना अपनी बात कहते हुए कितनी परेशान हैं और रो भी रही हैं। वह कहती हैं, “जब मैंने ये वीडियो पोस्ट की। मात्र 15-20 मिनट में बाद मेरा अकाउंट सस्पेंड हुआ।”  इसके अलावा कंगना ने बताया कि उनके विरुद्ध बंगाल में कई मुकदमे भी दर्ज करवाए गए हैं।

कंगना ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि ये मुद्दा उनकी ओर घूमे। उनके मुताबिक, “हमें जरूरतमंद लोगों से ध्यान हटाकर, मेरे जैसों पर इसे (ध्यान) लेकर नहीं आना है जिनके पास प्राइम टाइम शो या फिर बढ़िया समचार पत्रों में बात रखने की सुविधा है।”

वीडियो में क्या बोलीं कंगना?

रिलीज वीडियो में कंगना कहती हैं, “दोस्तों हम लोग देख रहे हैं कि बंगाल से बहुत ज्यादा डिस्टर्ब करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। मर्डर हो रहे हैं। दंगे हो रहे हैं। गैंगरैप हो रहे हैं। घरों को जलाया जा रहा है। कोई भी लिबरल कुछ नहीं कह रहा है। कोई इंटरनेशनल मीडिया भी इसे खबर नहीं कर रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये कौन सी कॉन्सपिरेसी चल रही है इंडिया के खिलाफ। कोई बहुत बड़ी कॉन्सपिरेसी है। ये बहुत ही ज्यादा अननेचुरल है।”

उन्होंने कहा, “मैं सरकार की बहुत बड़ी सपोर्टर हूँ। मैं ये सब देख कर बहुत ज्यादा निराश हूँ। वहाँ पर खून की नदियाँ बह रही हैं। तो आप लोग धरना देना चाहते हैं। कड़ी निंदा करना चाहते हैं। क्यों डर गए हैं आपलोग देशद्रोहियों से? क्या अब देशद्रोही ये देश चलाएँगे? मुझे पता है कि हम लोग बुरी तरह से फँस गए हैं। इस वक्त पर जब प्रेसिडेंट रूल की जरूरत है। पंडित नेहरू ने 12 बार लगाया था। इंदिरा गाँधी ने 50 बार लगाया था। मनमोहन सिंह ने 10 बार लगाया था। हम किससे डर रहे हैं? क्या मासूमों की हत्या होगी और हम लोग सिर्फ धरना देंगे। मेरा सरकार से कहना है कि ये नरसंहार रोकिए और कड़े से कड़े कदम उठाइए।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जामा मस्जिद का सर्वे करने आई टीम, घेराबंदी कर मुस्लिम भीड़ ने की पत्थरबाजी: लाठी-आँसू गैस के गोलों से पुलिस ने संभल में हालात...

रविवार को संभल की जामा मस्जिद का दोबारा से सर्वे हुआ। जैसे ही सर्वे करने के लिए टीम पहुँची इस्लामी कट्टरपंथियों ने घेराबंदी कर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

खालिस्तानी प्रेम में पहले भारत से पंगा, अब निज्जर हत्याकांड में दे रहे क्लीनचिट: अपने ही बुने जाल में उलझे जस्टिन ट्रूडो, बचने के...

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने वाले कनाडा के पीएम अब इससे बचने के लिए अपने अधिकारियों को बलि का बकरा बना रहे हैं।
- विज्ञापन -