पंजाब पुलिस द्वारा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पंजाब पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस ने अमृतपाल के फायनेंसर और सलाहकार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के 4 खास करीबियों को विशेष विमान से असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है। उन्हें यहीं की सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। शनिवार (18 मार्च, 2023) से पंजाब पुलिस द्वारा शुरू किए गए अभियान में वारिस दे पंजाब गैंग के कुल 78 सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल सिंह के अमृतसर स्थित घर पर भारी फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। अमृतपाल के गाँव का नाम जल्लूपुर खेड़ा है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसी के साथ प्रदेश भर में तमाम खालिस्तानी समर्थकों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। इसी दबिश के दौरान अमृतपाल के फाइनेंसर सरबजीत सिंह कलसी और सलाहकार दलजीत सिंह कलसी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अमृतपाल की 2 कारों को जब्त कर लिया गया है और उनके बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया गया है।
वहीं गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के 4 बेहद खास साथियों को वायुसेना के विशेष विमान से असम के डिब्रूगढ़ लाया गया है। उन्हें डिब्रूगढ़ की जेल में रखा जाएगा। चारों आरोपितों के साथ पंजाब पुलिस की 27 सदस्यीय टीम है जिसका नेतृत्व IG जेल पंजाब कर रहे हैं। वहीं पूरे पंजाब में अब तक कुल 78 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी ‘वारिस दे’ पंजाब नाम के चरमपंथी संगठन से जुड़े हैं और अमृतपाल के करीबी बताए जा रहे हैं।
राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएँ 20 तक बंद कर दी गईं है। पंजाब पुलिस की कार्रवाई की पुष्टि जालंधर पुसिल के कमिश्नर IPS कुलदीप सिंह चहल ने की है। उन्होंने बताया कि पूरे पंजाब में हुई छापेमारी में अभी तक 315 बोर की एक रायफल, 12 बोर की 7 रायफलें, 1 रिवाल्वर और 373 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने किसी भी प्रकार की अफवाह न उड़ाने और न ही उस पर विश्वास करने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर अमृतपाल का सपोर्ट
पंजाब पुलिस की तमाम कार्रवाई के बीच सोशल मीडिया पर तमाम लोगों द्वारा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का समर्थन किया जा रहा है। इस समर्थन में ट्विटर पर WeStandWithAmritpalSingh नाम से ट्रेंड चलाया जा रहा है। इस ट्रेंड में कुछ वेरिफाइड हैंडल भी शामिल हैं।
फिलहाल असम में डिब्रूगढ़ जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।