उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई की घटना में जबरदस्ती ‘जय श्रीराम’ का एंगल देकर झूठ फैलाने के मामले में ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर पर गाजियाबाद पुलिस कार्रवाई करेगी।
इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था,
“टोना टोटका करने और ताबीज के नाम पर एक गर्भवती महिला की जिंदगी तबाह करने पर पीटा गया, पीटने में आदिल, आरिफ और मुशाहिद भी शामिल थे। लेकिन राम का नाम बदनाम करने और यूपी में दंगा भड़काने के लिए दंगाइयों ने कुछ और ही कहानी गढ़ डाली। गाजियाबाद पुलिस कृप्या संज्ञान ले।”
टोना टोटका करने और ताबीज के नाम पर एक गर्भवती महिला की जिंदगी तबाह करने पर पीटा गया, पीटने में आदिल, आरिफ और मुशाहिद भी थे शामिल, लेकिन राम का नाम बदनाम करने और यूपी में दंगा भड़काने के लिए दंगाइयों ने कुछ और ही कहानी गढ डाली। @ghaziabadpolice कृपया संज्ञान लें। https://t.co/aqUOWRGzPE pic.twitter.com/kJKYjCAEpX
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) June 15, 2021
इस ट्वीट के जवाब में गाजियाबाद पुलिस ने जानकारी दी कि उन्होंने मामले में संज्ञान ले लिया है और आगे नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महोदय संज्ञान लिया गया – नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) June 15, 2021
बता दें कि कथित ‘फैक्ट चेक’ वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने बिना तथ्यों को जानें 14 जून को सोशल मीडिया पर मुस्लिम बुजुर्ग की वीडियो अपलोड की थी। अपने ट्वीट में जुबैर ने लिखा था, “एक बुजुर्ग आदमी, सूफी अब्दुल समद सैफी पर गाजियाबाद के लोनी में 5 गुंडों ने हमला किया। उन्हें बंदूक की नोक पर मारा गया, प्रताड़ित किया गया और जबरदस्ती उनकी दाढ़ी काट दी गई।”
Here is a video of Abdul Samad Saifi narrating the complete incident. He claims he was forced to chant ‘Jai Sri Ram’ by the goons. pic.twitter.com/QPfJwNBJEs
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 14, 2021
अगले ट्वीट में जुबैर ने अब्दुल के बयान की पूरी वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, “ये अब्दुल समद सैफी की घटना को बयान करते हुए पूरी वीडियो है। उनका दावा है कि उनसे जबरदस्ती जय श्रीराम का नारा बुलवाया गया।”
गाजियाबाद पुलिस ने बताई हकीकत
अब्दुल समद सैफी की वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुई तो मोहम्मद जुबैर की तरह कई अन्य लोगों ने दावा किया कि उनसे यूपी के गाजियाबाद में जबरदस्ती ‘जय श्री राम’ बुलवाया गया और मारपीट कर जबरन उनकी ढाढ़ी काट दी गई।
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि ये घटना जून 5, 2021 की है, जिसके बारे में पुलिस के समक्ष 2 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जब पुलिस ने जाँच की, तो पाया कि पीड़ित अब्दुल समद बुलंदशहर से लोनी बॉर्डर स्थित बेहटा आया था। वो एक अन्य व्यक्ति के साथ मुख्य आरोपित परवेश गुज्जर के घर बंथना गया था। वहीं पर कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद आ गए।
Another fake propaganda to defame Hindus and malign “Jai Shri Ram” has been exposed. The man in video lied about being forced to chant Jai Shri Ram. Arif, Adil and Mushahid were also involved in chopping beard of this liar old man. pic.twitter.com/zJfckUZJnQ
— Facts (@BefittingFacts) June 15, 2021
वहाँ पर बुजुर्ग के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता है। आरोपितों का कहना है उसके ताबीज से उनके परिवार पर बुरा असर पड़ा। अब्दुल समद गाँव में कई लोगों को ताबीज दे चुका था। आरोपित उसे पहले से ही जानते थे। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपित पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कल्लू और आदिल भी गिरफ्तार कर लिए गए। अन्य अभियुक्तों की जल्द गिरफ़्तारी का आश्वासन भी पुलिस ने दिया है।