Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजसमाज कल्याण विभाग के कर्मचारी को गोलियों से भूना, जम्मू कश्मीर में अमेरिकी रायफल...

समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी को गोलियों से भूना, जम्मू कश्मीर में अमेरिकी रायफल से टारगेट किलिंग: आतंकियों की तलाशी के लिए अभियान शुरू

घटना राजौरी के शाहदरा शरीफ इलाके की है। यहाँ के कुंडा टोपे इलाके में मोहम्मद रज्जाक अपने परिवार के साथ रहते थे। रज्जाक जम्मू कश्मीर के समाज कल्याण विभाग में नौकरी करते थे। उनके भाई टेरिटोरियल आर्मी में तैनात हैं।

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने मोहम्मद रज़्ज़ाक नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी है। 40 वर्षीय रज्जाक राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग में काम करते थे। उनके भाई टेरिटोरियल आर्मी में तैनात हैं। रज्जाक को उनके घर में घुस कर गोलियों से भून दिया गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। हमलावरों की संख्या 2 बताई जा रही है। घटना सोमवार (22 अप्रैल, 2024) की है। रज्जाक की हत्या को भी टारगेट किलिंग के तौर पर देखा जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना राजौरी के शाहदरा शरीफ इलाके की है। यहाँ के कुंडा टोपे इलाके में मोहम्मद रज्जाक अपने परिवार के साथ रहते थे। रज्जाक जम्मू कश्मीर के समाज कल्याण विभाग में नौकरी करते थे। उनके भाई टेरिटोरियल आर्मी में तैनात हैं। सोमवार को रज्जाक अपने घर पर मौजूद थे। तभी कुछ हमलावरों ने उनके घर पर अचानक ही गोलियाँ बरसानी शुरू कर दीं। रज्जाक ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन एक गोली उनको लग गई।

गोलियाँ बरसाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना शाम 7 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है। कुछ ही समय में सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुँच गए। रज्जाक को अस्पताल ले जाया गया। हालाँकि तमाम कोशिशों के बावजूद रज्जाक को बचाया नहीं जा सका। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। अभी तक किसी संगठन ने रज्जाक पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। फ़िलहाल किसी हमलावर की गिरफ्तारी की भी कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि हमलावरों द्वारा अमेरिकी रायफल का इस्तेमाल किया गया है।

रज्जाक 5 बच्चों के पिता थे। उनके अब्बा को भी पूर्व में आतंकियों ने मार डाला था। रज्जाक के परिजनों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुन कर उन्हें ये नहीं लगा था कि उनके ही घर को निशाना बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उस इलाके में बंदरों को भगाने के लिए अक्सर फायरिंग होती है। हमलावरों ने रज्जाक की बीवी से 15 लोगों का खाना बनाने के लिए कहा और बाद में रज्जाक को मार डाला। मंगलवार (23 अप्रैल, 2024) को रज्जाक को कब्रिस्तान में दफना दिया गया। उनके जनाजे में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -