Sunday, June 22, 2025
Homeविविध विषयअन्य90 साल की महिला ने खोडलधाम को दान में दी 43 बीघा जमीन, स्ट्रेचर...

90 साल की महिला ने खोडलधाम को दान में दी 43 बीघा जमीन, स्ट्रेचर पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय आकर लिखी वसीयत

राजकोट-जूनागढ़ राजमार्ग पर कागावाड़ के पास खोडलधाम लेउवा पाटीदार समुदाय की आस्था का केंद्र है। यहाँ खोडियार माताजी का एक भव्य मंदिर है। अब जामनगर रोड पर अमरेली गाँव के पास शिक्षा और स्वास्थ्य धाम तैयार किया जा रहा है।

गुजरात के राजकोट में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपनी 43.5 बीघा जमीन दान कर की है। बुजुर्ग महिला का नाम नंदूबेन डाह्याभाई पाघडारे है। उन्होंने यह जमीन खोडलधाम ट्रस्ट को दान दी है। वह धोराजी के नानी परबाड़ी गाँव की रहने वाली हैं। सोमवार (5 जून 2023) को नंदूबेन एक स्ट्रेचर पर धोराजी सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुँची और वहाँ उन्होंने खोडलधाम के चेयरमैन नरेश पटेल सहित अन्य अधिकारियों के नाम 43.5 बीघा जमीन की वसीयत लिखी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदूबेन की तबीयत बहुत खराब है। वह चल नहीं सकती हैं, इसलिए स्ट्रेचर पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुँची और अपनी 43.5 बीघा जमीन खोडलधाम ट्रस्ट के नाम लिख दी। इस मौके पर खोडलधाम धोराजी के समिति सदस्य भी मौजूद थे। खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल ने इतना बड़ा दान करने के लिए नंदूबेन को धन्यवाद दिया। नरेश पटेल के साथ धोराजी उपलेटा के पूर्व विधायक ललित वसोया ने नंदूबेन के परोपकार की सराहना की और इसे लोगों का दिल जीतने वाला कदम बताया।

इसके अलावा खोडलधाम के घोराजी के समिति सदस्यों ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में उन्हें माताजी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर वह बेहद खुश दिखाई दीं। उल्लेखनीय है कि नंदूबेन की कोई संतान नहीं है। करीब 20 वर्ष पूर्व उनके पति का निधन हो गया था। तब से वह अपने भाई के घर पर रह रही हैं।

खोडलधाम आस्था का केंद्र

बता दें​ कि राजकोट-जूनागढ़ राजमार्ग पर कागावाड़ के पास खोडलधाम लेउवा पाटीदार समुदाय की आस्था का केंद्र है। भक्ति से एकता की शक्ति के माध्यम से लेउवा पाटीदार समुदाय को एकजुट करने का एक प्रयास है। यहाँ खोडियार माताजी का एक भव्य मंदिर है। अब जामनगर रोड पर अमरेली गाँव के पास शिक्षा और स्वास्थ्य धाम तैयार किया जा रहा है। ऐसे समय में नंदूबेन द्वारा दिया जाने वाला दान खोडलधाम ट्रस्ट के लिए काफी अहम साबित होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

DU की अनूठी शुरुआत, जेन Z को सिखाएगा प्यार, दोस्ती और टॉक्सिक रिश्तों को समझने की कला: जानिए – ‘नेगोशिएटिंग इंटिमेट रिलेशनशिप’ कोर्स के...

दिल्ली यूनिवर्सिटी का ये कोर्स चार यूनिट्स में बँटा है, जिसमें दोस्ती, प्रेम, रेड फ्लैग्स और स्वस्थ रिश्ते बनाने पर फोकस है।

पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर फूल बरसा रहा कार्यकर्ता उन्हीं की गाड़ी के नीचे आया, गले पर चढ़ निकली कार: नेताजी को कोई...

आंध्र प्रदेश के गु्ंटूर में पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी की कार से समर्थक कुचला गया।
- विज्ञापन -